Search

बोकारो : विद्युत विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जल्द होगा समस्या का निराकरण

Bokaro : जिले में अब विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की समस्या का निष्पादन जल्द किया जायेगा. अब उपभोक्ता फोन पर भी समस्या बता सकते है. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों के फोन जारी किये गये है. विभाग ने 40 मोबाइल फोन को हेल्पलाइन में तब्दील कर दिया है. इसे भी पढ़ें - सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-jmm-leader-sonaram-bodra-expressed-grief-over-the-death-of-pathanmara-village-head/">सरायकेला

: पाठनमारा ग्राम प्रधान के निधन पर झामुमो नेता सोनाराम बोदरा ने जताया शोक

कई जगहों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया

इसकी जानकारी विद्युत आपूर्ति अंचल चास के अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार गोरवार ने दी है. मुकेश कुमार गोरवार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अंचल चास के अंतर्गत आपूर्ति बाधित रहने, ब्रेकडाउन, आदि समस्याओं का निराकरण सूचना मिलने के तुरंत बाद किया जायेगा. चास के लोगों के लिए 9431135833,9431135834, पिण्डरजोरा के लिए 7258841155,डुमरखोर के लिए 7004178950,नारायणपुर के लिए 7739820668,बालीडीह के लिए 8757631148,चंदनकियारी के लिए 9431135832,नम्बर जारी किया गया है. इसी प्रकार कई जगहों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-man-killed-after-being-hit-by-stone-in-tatisilve-police-engaged-in-investigation/">रांची

: टाटीसिल्वे में पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp