विभाग का अलर्ट, 2 मई तक उत्तर और मध्य भारत में भीषण लू चलने की भविष्यवाणी
बिल्डर महिलाएं और युवक लेकर पहुंचता है
जानकारी के मुताबिक बूटी मोड़ के इस बिल्डर को पिछले महीने रांची के एक थाने में घंटो पुलिस ने बैठाकर कर रखा था. बिल्डर एक विवादित जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए महिला और युवकों का गैंग लेकर पहुंचा था. लेकिन शहर के एक दूसरे व्यवसायी के हस्तक्षेप के बाद पीआर बॉन्ड पर बिल्डर को पुलिस ने छोड़ा. पुलिस से छूटने वाले और छुड़ाने वाले दोनों ही इस घटना का जिक्र करने से बचते हैं. इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-illegal-mahua-liquor-seized-in-raid-of-excise-department/">गिरिडीह: उत्पाद विभाग की छापेमारी में अवैध महुआ शराब जब्त
यह जमीन बड़गाईं अंचल के हल्का 4 में है
बरियातु रोड स्थित इस भूखंड पर क़ब्ज़ा दिलाने का ठेका कोकर और गाड़ीगांव के लोगों को दिया गया था. जिनके गैंग में महिलाएं भी शामिल हैं. ज़मीन पर क़ब्ज़ा को लेकर उसकी बाउंड्री का काम पूरा कर लिया गया है. जिस भूखंड को बेचने की तैयारी की जा रही है. वह बरियातू रोड में स्थित है. भूमि बड़गाईं अंचल के हल्का 4 में है. जो गाड़ी मौजा में स्थित है. क़ब्ज़े के दौरान फॉर्च्यूनर से लेकर डिस्कवरी गाड़ी से रोज़ाना दर्जनों लोग पहुंचते थे. जारी........ इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-reliance-nippon-life-insurance-company-to-conduct-campus-selection-on-april-30-in-womens-college/">जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज में रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 30 अप्रैल को करेगी कैंपस सेलेक्शन

Leave a Comment