रोप-वे हादसा : 45 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, 3 की मौत
जानें कौन- कौन सी मामलों की जांच कर रही सीबीआई
चिटफंड कंपनियों से संबंधित दो अलग- अलग प्राथमिकियों को सीबीआइ ने किया टेकओवर
जामताड़ा थाने में वर्ष 2013 व वर्ष 2016 में दर्ज चिटफंड कंपनियों से संबंधित दो अलग-अलग प्राथमिकियों की जांच सीबीआई कर रही. सीबीआइ की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले को बीते 31 मार्च 2022 टेकओवर कर किया था. दोनों ही प्राथमिकियों के आरोपितों व कंपनियों पर सीबीआइ ने दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं. अब चिटफंड के इस पूरे मामले का अनुसंधान सीबीआइ कर रही है. झारखंड हाई कोर्ट ने 21 अप्रैल 2017 एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया था कि झारखंड राज्य के विभिन्न थानों में नन बैंकिंग कंपनियों, चिटफंड कंपनियों से संबंधित जितनी भी प्राथमिकियां दर्ज हैं, उसका अनुसंधान सीबीआइ करेगी. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/in-ranchi-the-heat-broke-the-record-of-56-years-yellow-alert-do-not-leave-the-house-from-12-to-4-oclock/">रांचीमें गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, येलो अलर्ट, 12 से 4 बजे तक घर से ना निकलें
राज्य सरकार की अनुशंसा और हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने दर्ज किया है मामला
जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच भी सीबीआई कर रही. बता दें कि 28 जुलाई 2021 की सुबह जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. वॉक के दौरान ऑटो की चपेट में आने से उनकी मौत हुई थी.लेकिन उसी दिन सीसीटीवी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्पष्ट दिखा था कि एक ऑटो में बैठे लोग किनारे की तरफ ऑटो ले जाकर उत्तम आनंद को धक्का मार दिया था. घटना के बाद जज उत्तम आनंद की पत्नी के बयान पर धनबाद के सदर थाने में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. एसआईटी ने अबतक की जांच में सुनियोजित हत्या से जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं पाया था. वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था. मामले में झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. 30 जुलाई 2021 को झारखंड सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की थी. जिसके बाद सीबीआई ने चार अगस्त 2021 केस को टेकओवर कर जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - सुखदेव">https://lagatar.in/on-sukhdevs-petition-hc-asked-for-documents-submitted-in-nomination-rameshwar-oraon/">सुखदेवकी याचिका पर HC ने मांगी रामेश्वर उरांव के नॉमिनेशन दस्तावेज, इश्यू फ्रेम के बाद होगी गवाही
रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच कर रही है सीबीआई
रांची के साहिबगंज की थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की सीबीआई जांच कर रही है. इस मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने बीते एक सितंबर 2021 को सीबीआई जांच का आदेश दिया. जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने सीबीआई को अविलंब केस लेकर जांच करने का निर्देश दिया था. रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रूपा तिर्की की हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया था. इसके बाद सीबीआई ने बीते आठ सितंबर को मामले को टेकओवर किया था. इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/jharkhand-news-deoghar-ropeway-accident-rope-broken-during-airlifting-woman-fell-down-one-and-a-half-thousand-feet-dies/">देवघररोप-वे हादसा : एयरलिफ्टिंग के दौरान टूटी रस्सी, डेढ़ हजार फीट नीचे गिरी महिला, मौत
राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच भी सीबीआई करेगी
रांची में 2011 में हुए 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच भी अब सीबीआई करेगी. झारखंड हाईकोर्ट ने बीते 11 अप्रैल 2022 को इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की जांच कर रही एसीबी को केस से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने झारखंड सरकार और इस मामले से जुड़े सभी स्टेकहॉल्डरों को जांच में सीबीआई को सहयोग करने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स और खेल सामग्री की खरीद में 28.34 करोड़ का घोटाला किए जाने की शिकायत को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर की गयी थीं. इस मामले में संभावना जताई जा रही है कि सीबीआई एक-दो दिनों में मामले को टेकओवर कर लेगी. इसे भी पढ़ें - 1">https://lagatar.in/personnel-in-preparation-for-taking-off-cms-announcement-of-20000-appointments-in-1-month-department-wise-information-being-sought/">1माह में 20,000 नियुक्ति के सीएम की घोषणा को जमीन पर उतारने की तैयारी में कार्मिक, मांगी जा रही विभागवार जानकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment