Search

चाईबासा : नक्सलियों की साजिश नाकाम, तीन आईईडी बम बरामद

Chibasa : टोंटो थाना क्षेत्र माटकुलोर के घने जंगल से तीन आईईडी बम बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तीन आईडी बरामद किया है. बरामद किये गये सभी आईईडी पांच 5 किलो के हैं सुरक्षाबलों ने तीनों आईडी को नष्ट कर दिया. इसे भी पढ़ें - दुर्गापुर">https://lagatar.in/durgapur-spicejet-plane-caught-in-storm-before-landing-40-passengers-injured-condition-of-12-critical/">दुर्गापुर

: लैंडिंग से पहले तूफान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, 40 यात्री घायल, 12 की स्थिति गंभीर

 पत्थर के बीच छिपाकर रखा गया था बम

नक्सलियों ने सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से घने जंगल में पत्थर के बीच आईईडी छिपा कर रखा था. सीआरपीएफ और जिला बल के द्वारा चलाए गए विशेष तलाशी अभियान के दौरान यह तीनों आईईडी बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें - जीएसटी">https://lagatar.in/good-news-on-the-gst-front-1-68-lakh-crores-came-to-the-exchequer-in-april/">जीएसटी

के मोर्चे पर अच्छी खबर, अप्रैल में सरकारी खजाने में आये 1.68 लाख करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp