- प्रदेश और जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन करेगी कांग्रेस पार्टी
- राज्य के 30 हजार बूथों तक सदस्यता अभियान को पहुंचाएंगे जिलावार संयोजक
- प्रभारी अविनाश पांडेय ने दूसरे दिन 25 जिला संयोजकों संग की बैठक
Ranchi : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय दो दिन के दौरे पर रांची में हैं. बुधवार को उन्होंने को-ऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्यों संग बैठक कर पांच महत्वपूर्व मुद्दों पर चर्चा की थी. इसमें पंचायत चुनाव में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को पार्टी में जगह देना शामिल है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रभारी ने कहा है कि पार्टी विचारधारा वाले चुने जनप्रतिनिधियों का जून माह के पहले या दूसरे सप्ताह में एक बड़ा सम्मेलन होगा. साथ ही पार्टी जून माह में भी तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय और जुलाई-अगस्त माह में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आय़ोजन करेगी. रांची दौरे के दूसरे दिन अविनाश पांडेय ने झारखंड कांग्रेस के बनाये 25 जिलों के संयोजकों संग बैठक भी की. बैठक में प्रभारी ने इस बात पर खुशी जाहिर किया कि सभी संयोजकों ने पार्टी की मजबूती के लिए ईमानदारीपूर्वक कार्य किया हैं. उन्होंने सभी संयोजकों द्वारा सदस्यता अभियान और इसके माध्यम से प्रदेश से लेकर 30,000 बूथों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समूह तैयार करने को लेकर जिम्मा उठाने की भी सराहना की.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव : रांची, सिमडेगा और गुमला जिलों में 759 उम्मीदवार हुए निर्विरोध निर्वाचित
पार्टी की सोच, सही विचारधारा और मजबूत लोग पंचायत चुनाव में चुन कर आएं
अविनाश पांडेय ने कहा, दो दिनों की बैठकों में एक बात पर सहमति बनी है कि भले ही पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा हो, पर एक सही विचार और मजबूत लोग चुन कर आएं. इसपर पार्टी सोच रखती है. इसके अलावा अखिल भारतीय स्तर पर जल्द होने वाले संगठन के चुनाव और 1 मई से शुरू हुए सदस्यता अभियान के दूसरे चरण को सफलता पूर्वक पूरा करने पर गुरुवार की बैठक में सहमति बनी.
इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव: काउंसिल और एसोसिएशन में तनातनी
पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी हेमंत सरकार
इस दौरान अविनाश पांडेय ने हेमंत सोरेन सरकार में पिछले कुछ दिनों से चल रही राजनीतिक स्थिति पर भी पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि आज चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने और जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम जोरों पर है. इसमें मीडिया विशेषकर सोशल मीडिया का अहम रोल है. उन्होंने फिर दोहराया कि कांग्रेस का हमेशा संविधान पर भरोसा है. पार्टी को न्यायापालिक पर भरोसा है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, इस बात का भी दावा अविनाश पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि आज देश में एक विशेष जाति के लोगों के प्रति वैमनस्य फैलाने का काम किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विफलता से ध्यान हटाने के लिए एक सुनियोजित नीति के तहत ही ऐसा किया जा रहा है.