Search

हैदराबाद के हॉस्पिटल में इलाज करा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ को देखने पहुंचे सीएम हेमंत, जल्द स्वस्थ होने की कामना

Ranchi : झारखंड की राजनीति में इन दिनों दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां भाजपा और जेएमएम के बीच आरोप-प्रत्यारोप जोरों पर है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. उधर, सीएम हेमंत सोरेन अपनी मां रूपी सोरेन के इलाज के लिए हैदराबाद दौरे पर हैं. इसी कड़ी में उन्हें रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ की जानकारी मिली. उन्हें बताया गया कि भाजपा सांसद हैदराबाद में Asian Institute Of Gastroenterology (AIG) में इलाज करा रहे हैं. इसपर सीएम खुद उन्हें देखने गये, स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशल क्षेम जाना. मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन का भी इलाज इन दिनों हैदराबाद में चल रहा है. उनका इलाज भी इसी हॉस्टिपल में चल रहा है. इसे भी पढ़ें-जर्मनी">https://lagatar.in/pm-modi-meets-german-chancellor-olaf-scholz-discusses-important-issues/">जर्मनी

के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मिले पीएम मोदी, अहम मुद्दों पर चर्चा

राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई से अलग सीएम का ऐसा व्यवहार कोई पहली बार नहीं

[caption id="attachment_301686" align="aligncenter" width="650"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/BJP.jpg"

alt="" width="650" height="540" /> विधानसभा में बीजेपी विधायकों को साथ सीएम हेमंत सोरेन (फाइल)[/caption] राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई से अलग सीएम जैसा व्यवहार अपने राजनीतिक विरोधियों संग कर रहे हैं, यह कोई पहली बार नहीं देखने को मिला है. इससे पहले बजट सत्र के दौरान जब भाजपा विधायक भगवा वस्त्र धारण कर सदन में जय श्री राम का नारा लगा रहे थे, तब हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विपक्ष के विधायकों के पास पहुंच गए और उनके साथ फोटो खिंचवाया. इस दौरान सभी के बीच काफी हंसी-मजाक भी चला. इसे भी पढ़ें-7">https://lagatar.in/excise-department-is-laying-red-carpet-for-chhattisgarhi-companies-by-causing-revenue-loss-of-7-crores-daily-babulal/">7

करोड़ रोजाना राजस्व नुकसान कराकर उत्पाद विभाग छत्तीसगढ़ी कंपनियों के लिए बिछा रहा रेड कार्पेट- बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp