Search

देवघर रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन : अब सिर्फ एक ट्रॉली में रह गए हैं चार लोग, सुबह से 10 लोगों को बचाया गया

Deoghar :  त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसे के बाद सेना लगातार रेस्क्यू कर रही है. मंगलवार को सेना ने सुबह 10:30  बजे तक 10 लोगों को नीचे उतार लिया है. जबकि सिर्फ एक ट्रॉली में बैठे चार लोगों का रेस्क्यू करना है. सेना उस ट्रॉली में फंसे लोगों को भी निकालने का प्रयास कर रही है. बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले दो दिनों से चल रहा है. जिसमें कई लोगों को बचा लिय़ा गया है. जबकि मंगलवार को बचाने के दौरान एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/jharkhand-news-deoghar-rope-way-incident-rakesh-mandal-fell-down-while-boarding-the-helicopter-was-employed-as-employment-servant/">देवघर

रोप- वे हादसा : हेलीकॉप्टर में चढ़ने के दौरान नीचे गिरा राकेश मंडल, रोजगार सेवक के पद पर था कार्यरत

अबतक 40 से अधिक लोगों का  रेस्क्यू किया जा चुका है.

बता दें कि मंगलवार सुबह एयरफोर्स केम ने हेलिकॉप्टर से 2500 फीट ऊंचाई पर पहुंचकर रोप-वे की दो ट्रॉलियों में फंसे 10 को निकाल लिया है. ऊंचाई होने की वजह से रेस्क्यू करने में मुश्किलें आ रही है. पिछले दो दिनों में 40 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-gang-rape-in-nadia-mamta-doubts-the-claim-of-family-members-asked-how-do-you-know-she-was-raped/">पश्चिम

बंगाल : नदिया में गैंगरेप, ममता को परिवारवालों के दावे पर संदेह, पूछा, आपको कैसे पता, उसके साथ रेप हुआ

33 लोगों को तीन हेलिकॉप्टर और रस्सी के सहारे बचाया गया

सोमवार को सेना, वायुसेना, ITBP और NDRF की टीमों ने 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. जिसमें 33 लोगों को तीन हेलिकॉप्टर और रस्सी के सहारे बचाया गया था. सोमवार को रेस्क्यू के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद अंधेरा और कोहरा हो जाने की वजह से ऑपरेशन बंद करना पड़ा था. अब तक कुल तीन लोगों की मौत हुई है. एक की पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है. 12 लोग घायल हैं. इसे भी पढ़ें -सिंगर">https://lagatar.in/singer-milind-gaba-will-take-seven-rounds-with-girlfriend-priya-beniwal-on-april-16/">सिंगर

मिलिंद गाबा के घर बजेगी शहनाई, 16 अप्रैल को गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल संग लेंगे सात फेरे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp