टीबी सैनिटोरियम अधीक्षक की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे डिप्टी डायरेक्टर, हो गयी चोरी
पहले की घटना से नहीं लिया गया सबक
अदालत ने कहा कि इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. उस घटना से सबक़ नहीं लिया गया और दोबारा घटना हुई. कोर्ट ने 25 अप्रैल तक पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है. अदालत में उपास्थित महाधिवक्ता ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिये जा चुके हैं. सरकार ने ट्रॉली में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं उन्हें भी रेस्क्यू किया जा रहा है.10 अप्रैल को हुआ था हादसा
बता दें कि रामनवमी यानी 10 अप्रैल को देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर – दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिकुट पहाड़ पर बने रोपवे में बड़ा हादसा हुआ था. त्रिकूट पर्वत के रोपवे का तार टूट गया था. जिसके कई यात्री ट्रॉली में ही फंस गये थे. जिससे निकालने के लिए सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू में जुड़ी हुई थी. तीन दिनों तक चले रेस्क्यू में कई लोगों को बचाया जा चुका है. साथ ही रेस्क्यू के दौरान एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गयी है. इसे भी पढ़ें -क्रिप्टो">https://lagatar.in/crypto-market-cap-fell-5-point-03-percent-solana-slipped-8-point-36-percent-terra-lost-27-point-75-percent-in-7-days/">क्रिप्टोमार्केट कैप में 5.03 फीसदी की गिरावट, Solana 8.36 फीसदी फिसला, 7 दिनों में Terra 27.75 फीसदी टूटा

Leave a Comment