Search

देवघर रोप-वे हादसा : एयरलिफ्टिंग के दौरान टूटी रस्सी, डेढ़ हजार फीट नीचे गिरी महिला, मौत

Deoghar :  देवघर में मंगलवार को रेस्क्यू के दौरान रस्‍सी टूटने से एक महिला की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि एयरलिफ्टिंग के दौरान रस्‍सी टूटने से महिला डेढ़ हजार फीट नीचे गिर गयी थी. महिला की पहचान छठी लाल साह की पत्‍नी शोभा देवी के रुप में हुई है. यह हादसा मंगलवार की दोपहर 12 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक जब महिला नीचे गिरी थी तो वह गंभीर रुप से घायल हो गयी थी. जिसे सदर अस्‍पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. अब तक रोपवे हादसे में तीन की मौत हो चुकी है. इसे भी पढ़ें - 1">https://lagatar.in/personnel-in-preparation-for-taking-off-cms-announcement-of-20000-appointments-in-1-month-department-wise-information-being-sought/">1

माह में 20,000 नियुक्ति के सीएम की घोषणा को जमीन पर उतारने की तैयारी में कार्मिक, मांगी जा रही विभागवार जानकारी

सोमवार को रेस्क्यू के दौरान रमेश मंडल की हुई मौत 

बता दें कि रविवार को हादसे में सुमंती देवी की मौत हो गई थी. सोमवार को भी रेस्क्यू के दौरान रमेश मंडल नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जिसके बाद अंधेरा होने के कारण अभियान को रोक दिया था. फिर मंगलवार सुबह से सेना रेस्क्यू अभियान में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें - आखिर">https://lagatar.in/jharkhand-news-after-all-martyrdom-like-schools-way-will-die-laughing-also-matters/">आखिर

“स्कूल के रस्ते, मर जायेंगे हंसते-हंसते” जैसी शहादत भी मायने रखती है

अभियान को रोक दिया गया है

हादसे के बाद एक बार फिर अभियान को तत्‍काल रोक दिया गया है. अब केबिन नंबर सात में सिर्फ छठी लाल साह फंसे हैं. इसी केबिन से शोभा देवी को भी निकाला जा रहा था, लेकिन ऊपर खींचते समय उनकी रस्‍सी का हुंक केबिन के गेट में फंस गया. कमांडो इसे निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन तभी रस्‍सी टूट गई और महिला करीब डेढ़ हजार फीट नीचे जमीन पर जा गिरीं. इसे भी पढ़ें - शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-senas-saamana-wrote-bjps-neo-hindutva-supporters-are-creating-pre-partition-situation-in-the-country/">शिवसेना

के सामना ने लिखा, भाजपा के नव हिंदुत्व समर्थक देश में पैदा कर रहे विभाजन पूर्व के हालात

रोपवे में फंसे 45 लोगों को बचाया जा चुका है

बता दें कि रविवार को हादसे के करीब 42 घंटे बाद रोपवे में फंसे 45 लोगों को बचाया जा चुका है. मंगलवार सुबह छह बजे से ही इंडियन एयरफोर्स समेत आइटीबीपी व सेना और एनडीआरएफ के साथ स्‍थानीय लोग रोपवे में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी है. सुबह से अबतक 13 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि 2 लोग ऊपर फंसे थे, जिसमें एक महिला नीचे गिर गई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp