Search

देवघर : त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे का तार टूटा, कई घायल, हवा में झूल रहे 18 झूले, 54 लोग हैं सवार

Jitan Kumar Deoghar: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर – दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिकुट पहाड़ पर बने रोपवे में रविवार को करीब चार बजे शाम बड़ा हादसा हो गया, त्रिकूट पर्वत के रोपवे का तार टूट गया. इस दुर्घटना में अनेक यात्री-पर्यटक घायल हो गए हैं. एक यात्री की मौत की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है. अनेक यात्री फंसे हैं. यात्रियों को निकालने में रोपवे वालों द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है. यात्री दहशत में है. देखें वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोप-वे के 18 झूले हवा में झूल रहे हैं. उन झूलों में करीब 54 लोग सवार बताये जा रहे हैं. लोगों को रेस्क्यू करने का कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा. एक मात्र एयर रेस्क्यू ही संभव है. लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण, उसमें भी मुश्किल आ सकती है.

समुद्र तल से 2470 फीट की उंचाई तक जाता है रोप-वे

देवघर का त्रिकुट पहाड़ झारखंड के रोमांचक पर्यटन स्थल में से एक है. इस पहाड़ पर आप ट्रेकिंग, रोपेवे, वन्यजीवन एडवेंचर्स की जाती है. रोप-वे के जरिये चढ़ाई करते वक्त पहाड़ी पर घने जंगल में प्रसिद्ध त्रिकुटाचल महादेव मंदिर और ऋषि दयानंद की आश्रम मिलता है. यह एक ट्रायकिट हिल्स है. जिसमें  तीन चोटियां हैं और सबसे उंची चोटी समुद्र तल से 2470 फीट की ऊंचाई तक जाती है. और जमीन से लगभग 1500 फीट की उंचाई पर लोग ट्रेकिंग का आनंद लेते हैं. तीनों चोटियों में से केवल दो को ही ट्रेकिंग के लिए सुरक्षित माना गया है. चूंकि तीसरी चोटी पर बहुत ज्यादा ढलान है. इस कारण इसे ट्रेकिंग के लिये सुरक्षित नहीं माना जाता है. रोप-वे के जरिये पर्यटक मुख्य चोटी के शीर्ष पर पहुंच जाते हैं. पहाड़ की चोटी एक बड़ा सा मैदान जैसा है. जहां लोग कुछ दूर रूकते हैं. खाते-पीते हैं और वापस रोप-वे के जरिये लौट आते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp