Search

धनबाद : IMA के सचिव पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने तोड़ा गाड़ी का शीशा

Dhanbad : गोविंदपुर  थाना क्षेत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. सचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने गोविंदपुर थाने में हमले की इसकी शिकायत दर्ज करायी है.  सुशील कुमार ने बताया कि वो माँ तारापीठ मंदिर(पश्चिम बंगाल) से दर्शन कर पत्नी कर साथ धनबाद आ रहे थे. सभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया. किसी तरह उन्होंने वहां से जान बचाकर निकले. इसे भी पढ़ें - चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-cashew-production-likely-to-decrease-due-to-lack-of-rain/">चाकुलिया:

बारिश के अभाव में काजू का उत्पादन कम होने के आसार

बदमाशों ने 8 किलोमीटर तक किया पीछा

सुशील कुमार ने बताया कि जैसे ही ख़ालसा होटल से स्कॉर्पियो को मोड़ा तो बाइक सवार युवक असंतुलित होकर गिर पड़ा. जैसे ही गाड़ी रोककर उनलोगों से बात करनी चाही उन लोगो ने हाथ चलाना शुरू कर दिया. जब गाड़ी लेकर हमलोग वहां से निकलना चाहा तो बदमाशों ने शीश पर मुक्का मार कर तोड़ दिया साथ ही बदमाशों ने 8 किलोमीटर तक उनका पीछा किया. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bokaro-zonal-commander-of-new-armed-peoples-front-arrested-arms-also-recovered/">बोकारो

: न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा का जोनल कमांडर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

पुलिस जांच में जुटी 

डॉ सुशील कुमार सिंह जैसे ही बरवाअड्डा पहुंचे घटना की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि हमलावर शराब पीये हुए थे. उनकी नीयत अच्छी नहीं थी. घटना की लिखित शिक़ायत डॉ सुशील ने गोविंदपुर थाना में दर्ज़ करा दी है. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से हमलावरों की पहचान में जुटी है. आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ़्तार करने की मांग की है. गोविंदपुर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें - सऊदी">https://lagatar.in/pakistani-pm-and-his-delegation-were-shamed-in-saudi-arabia-shouted-slogans-of-thieves/">सऊदी

अरब में पाकिस्तानी PM और उनका डेलीगेशन हुआ शर्मसार, लगे चोर-चोर के नारे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp