Search

प्रेम प्रकाश के रांची, वाराणसी समेत 5 ठिकानों पर ED की रेड, कागजात और अन्य सामान जब्त

Ranchi: प्रेम प्रकाश के रांची और बिहार में पांच ठिकानों पर ईडी ने बुधवार को छापेमारी की है. जिन ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की है, उनमें तीन ठिकाने रांची में शामिल हैं और दो बिहार में हैं. रांची में अरगोड़ा चौक स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 802, अशोक नगर के फिरालयाल नेक्स्ट के सामने ऑफिस में और हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के सासाराम और यूपी के वाराणसी स्थित ठिकाने पर भी ईडी ने छापा मारा है. झारखंडी">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/">झारखंडी

की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/3-22.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/1-38.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> तस्वीरें- प्रेम प्रकाश के रांची स्थित इन ठिकानों पर ED की हुई छापेमारी

कागजात समेत कई अन्य सामान जब्त

जो जानकारी सामने आ रही उसके अनुसार, ईडी ने वसुंधरा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से कई कागजात और मोबाइल फोन बरामद किये हैं. जिसके बाद ईडी की टीम वसुंधरा अपार्टमेंट से वापस लौट आई. गौरतलब है कि योजनाबद्ध तरीके से ईडी के अधिकारी बुधवार की दोपहर बाद प्रेम प्रकाश के आवास पर पहुंच गए. पूरे घर को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं है. प्रेम प्रकाश के घर की तलाशी ली जा रही है. इसे भी पढ़ें-ग्रामीण">https://lagatar.in/contract-workers-of-rural-development-department-are-not-getting-the-benefit-of-196-da-the-ministers-verbal-order-framed-the-screw/">ग्रामीण

विकास विभाग के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों नहीं मिल रहा 196% DA  का लाभ, मंत्री के मैखिक आदेश ने फंसाया पेंच

मंगलवार को छह ठिकानों पर हुई थी ईडी की छापेमारी

मंगलवार को ईडी ने रांची में दो बिल्डरों के घर छापेमारी की थी. यह छापेमारी विनायका ग्रुप के मालिक विशाल चौधरी, राजीव अरुण एक्का के रिश्तेदार निशित केसरी के घर और ऑफिस में की गई थी. इस दौरान करोड़ों के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए थे. अफसरों की काली कमाई के कई साक्ष्य मिले थे. अफसरों के चहेते माने जानेवाले विशाल चौधरी के यहां से पता चला था कि दस दिनों में उसने 10 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-25-may-pooja-singhal-prisoner-no-1187-yasin-malik-got-life-imprisonment-ed-raid-on-2-locations-in-harmu/">शाम

की न्यूज डायरी।।25 मई।। पूजा सिंघल कैदी नंबर-1187। यासीन मलिक को मिली उम्र कैद। हरमू में 2 ठिकानों पर ED रेड। सरयू राय ने समझाया ककहरा। ज्ञानवापी केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में।बिहार की खबरें पढ़ें व वीडियो देखें।।
रांची में यह छापेमारी निशित केसरी के अरगोड़ा-पुंदाग रोड स्थित ओक फोरेस्ट अपार्टमेंट में हुई थी. यहां उसकी कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्यालय, आवास और विशाल चौधरी के फ्रंटलाइन एंड विनायका ग्रुप के अरगोड़ा चौक के पास कार्यालय, अरगोड़ा के अशोक नगर रोड नंबर छह स्थित आवास में छापेमारी हुई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp