Search

ऊर्जा विभाग ने महाप्रबंधकों को दिया कम बिजली कटौती करने का निर्देश

Ranchi : ऊर्जा विभाग ने सभी महाप्रबंधकों को कम से कम बिजली कटौती करने और पावर कट की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड और अन्य निगम के पदाधिकारी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में मौजूद रहें और कम पावर कट की मॉनिटरिंग करें. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/jharkhand-newsbig-breaking-jpsc-7th-10th-result-will-be-released-in-a-while-process-completed-in-record-8-months/">BIG

BREAKING : JPSC 7वीं-10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, रिकॉर्ड 8 माह में प्रक्रिया हुई पूरी

ग्रामीण इलाकों के फीडर से औद्योगिक क्षेत्रों को नहीं दी जाये बिजली

सचिव ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति सही करने के लिए ग्रामीण इलाकों के फीडर से औद्योगिक फीडरों को बिजली की आपूर्ति नहीं की जाये. साथ ही एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी निरंतर समीक्षा करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें - नेशनल">https://lagatar.in/why-question-the-credibility-of-acb-in-the-national-games-scam-and-khuntis-mnrega-scam/">नेशनल

गेम्स घोटाला और खूंटी के मनरेगा घोटाले में ACB की विश्वसनीयता पर सवाल क्यों!

एक्टिव रहकर विद्युत आपूर्ति को बेहतर करने का निर्देश

उन्होंने रांची, जमशेदपुर, पलामू, धनबाद, दुमका एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों को बिजली संकट के दौरान एक्टिव रहकर विद्युत आपूर्ति को बेहतर करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें - दो">https://lagatar.in/the-number-of-beneficiaries-of-the-state-pension-scheme-has-more-than-doubled-in-two-years/">दो

साल में राज्य पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या दो गुणा से अधिक हुई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp