Search

Jharkhand News - पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी का निधन, 6 अफसर संक्रमित

Ranchi : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है. झारखंड में रोजाना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मृतकों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है. अब तो कोरोना सरकार के सभी विभाग में फैल चुका है. संक्रमित सरकारी अफसरों व कर्मियों की संख्या बढ रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 6 वरीय अफसर कोरोना संक्रमित हो गए है. गुरूवार की रात पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी का देवकमल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पेयजल विभाग में गम और भय का माहौल

मनोज चौधरी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका-1 और दुमका-2 के कार्यपालक अभियंता के प्रभार में थे. उनके निधन के बाद से पेयजल विभाग में गम और भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार का इलाज पल्स अस्पताल में चल रहा

पेयजल विभाग के अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार, मुख्य अभियंता केके वर्मा, कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, अंडर सेक्रेट्री रंजीत चौधरी कोरोना से संक्रमित है. पेयजल विभाग के रांची पूर्व प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निरंजन कुमार की भी तबीयत खराब चल रही है. अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार का इलाज पल्स अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से चल रहा है. जानकारी के अनुसार अब उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है. नेपाल हाउस स्थित पेयजल विभाग के मुख्यालय में कई अन्य अफसर व कर्मियों की तबीयत खराब है. जो अपना इलाज घर में ही करा रहे हैं.

पूरे मुख्यालय को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया है

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने पूरे मुख्यालय को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया है. वहीं कर्मियों को कोविड गाइडलाइन के तहत सुरक्षित रहते हुए काम करने को कहा है. उन्होंने मुख्यालय में बढते संक्रमण को देखते हुए अफसरों को फिल्ड में पोस्टेड कर्मियों से लगातार संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया है. जिससे उनकी तबीयत की सही जानकारी मिलते रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp