गैंग्स ऑफ वासेपुर के फहीम खान ने HC से मांगी परोल, बच्चों की शादी में शामिल होने की इजाजत मांगी
Ranchi : गैंग्स ऑफ वासेपुर के फहीम खान ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. फहीम खान ने अदालत से परोल पर रिहा करने की गुहार लगाई है. डॉन फहीम खान ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर उसे दो महीने की परोल दिये जाने का आग्रह किया है. अपनी याचिका में फहीम खान ने कहा है कि जल्द ही उसके बच्चों की शादी होने वाली है.

Leave a Comment