Search

गैंग्स ऑफ वासेपुर के फहीम खान ने HC से मांगी परोल, बच्चों की शादी में शामिल होने की इजाजत मांगी

Ranchi : गैंग्स ऑफ वासेपुर के फहीम खान ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. फहीम खान ने अदालत से परोल पर रिहा करने की गुहार लगाई है. डॉन फहीम खान ने  झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर उसे दो महीने की परोल दिये जाने का आग्रह किया है. अपनी याचिका में फहीम खान ने कहा है कि जल्द ही उसके बच्चों की शादी होने वाली है.

बच्चों की शादी में शामिल होना चाहता है

वह अपने बच्चों की शादी में शामिल होना चाहता है. इसलिए उसने अदालत से परोल दिये जाने की गुहार लगाई है. फहीम खान की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आर. मुखोपाध्याय और जस्टिस राजेश शंकर की बेच में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद उक्त बेंच ने मामले की सुनवाई सिंगल बेंच में करने का निर्देश दिया है. अब प्रार्थी के अधिवक्ता सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई के लिए मेंशन करेंगे. बता दें कि गैंग्स ऑफ वासेपुर का सरगना डान फहीम खान जमशेदपुर के घाघीडीह कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp