Search

गुआ : जगन्नाथ मंदिर की आठवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

Kiriburu : गुआ स्थित जगन्नाथ मंदिर की आठवीं वर्षगांठ शनिवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुई. तीन दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान ओडिशा से आए पंडित जलंधर पंडा, नरसिंह देव पंडा और प्रताप कुमार दास ने विधिवत पूजा व यज्ञ कर गांव में सुख, समृद्धि की कामना की. सत्यनारायण झा और उनकी धर्मपत्नी के हाथों पूर्णाहुति का कार्यक्रम कराया गया. काफी संख्या में महिलाओं ने यज्ञ के दौरान नारियल दान किया. इसके बाद भोग वितरण किया गया. मौके पर जितेंद्र पंडा, स्मृतिरंजन स्वाइन, रमेश चटर्जी, संतोष बेहरा, सुभाष प्रुस्टि, दिव्या सिंह पंडा, नूतन सूंडी, देवकी कुमारी, विमला पात्रो एंव अन्य महिलाएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-kalash-yatra-took-out-in-mauda-village-bajrangbali-statue-was-honored/">खरसावां

: मौदा गांव में निकली कलश यात्रा, बजरंगबली प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp