Ranchi : राहुल गांधी से जु़ड़े मामले में झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को होने वाली सुनवाई फिलहाल टल गई है. यह मामला हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सूचीबद्ध था. लेकिन इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. अब कोर्ट राहुल गांधी से जुड़े मामले की सुनवाई 16 जून को करेगी. तब तक इन्हें मिली राहत जारी रहेगी. पूर्व में अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ़ किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें – प्रशांत किशोर का ऐलान- अभी नहीं बनाऊंगा पार्टी, 2 अक्टूबर से शुरू करूंगा बिहार में 3 हजार किमी पदयात्रा
रांची सिविल कोर्ट ने समन जारी किया था
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को रांची सिविल कोर्ट ने समन जारी किया था. जिसके खिलाफ राहुल गांधी झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. राहुल की ओर से दाखिल याचिका में समन के साथ ही मामले को खारिज करने की अपील की गई है. बता दें कि राहुल गांधी को सभी मोदी चोर वाले बयान पर निचली अदालत ने समन जारी किया था. समन में राहुल गांधी को अदालत में हाजिर होने का आदेश कोर्ट ने दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि राहुल गांधी खुद हाजिर हों या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रख सकते हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए राहुल गांधी रांची आए थे. जहां उन्होंने मोरहाबादी में अपने प्रचार भाषण में नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी का नाम लेते हुए कहा था कि जिनके नाम के आगे मोदी है, वह सभी चोर हैं.
इसे भी पढ़ें – क्रिप्टो मार्केट कैप 5.01 फीसदी उछला, Avalanche में 14.39 फीसदी की तेजी, Cardano भी 12.45% चढ़ा