चुनाव : आज से होगा चक्रधरपुर, बंदगांव, गोलइकेरा व सोनुवा में नामांकन पत्रों की बिक्री
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
हादसे में एक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटांगदाग के सामने सिल्ली-राहे सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि घायल का बेहतर इलाज का खर्च दिया जाए तथा परिवार को भरण पोषण का खर्च दिया जाए. राहे -सिल्ली सड़क पर अवैध बालू ठुलाई पर कार्रवाई किया जाए. सुबह 8 बजे से ख़बर लिखे जाने तक सड़क जाम है. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/jharkhand-news-former-minister-yogendra-saw-and-his-wife-nirmala-devi-again-convicted-the-matter-is-related-to-barkagaon/">पूर्वमंत्री योगेन्द्र साव और उनकी पत्नी निर्मला देवी फिर दोषी करार, बड़कागांव से जुड़ा है मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment