Search

हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Ranchi : राहे ओपी थाना क्षेत्र के कोटांगदाग गांव के सामने हाइवा ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. बताया जा रहा है कि ऑटो में एक ही परिवार के सदस्य़ बैठे हुए थे. यह हादसा शुक्रवार देर रात 1 बजे की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि कोटांगदाग गांव के सामने राहे-सिल्ली सड़क पर बालू लदा एक हाइवा जेएच01डी पी 7736 और एक ऑटो जेएच01जी 9616 में टक्कर हुई.  जिसमें 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. सभी घायलों को रिम्स लाया जा रहा था. तभी रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि 3 का इलाज के लिए रिम्स में चल रहा है. इसे भी पढ़ें - पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-from-today-nomination-papers-will-be-sold-in-chakradharpur-bandgaon-golikera-and-sonuva/">पंचायत

चुनाव : आज से होगा चक्रधरपुर, बंदगांव, गोलइकेरा व सोनुवा में नामांकन पत्रों की बिक्री

 आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

हादसे में एक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटांगदाग के सामने सिल्ली-राहे सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि घायल का बेहतर इलाज का खर्च दिया जाए तथा परिवार को भरण पोषण का खर्च दिया जाए. राहे -सिल्ली सड़क पर अवैध बालू ठुलाई पर कार्रवाई किया जाए. सुबह 8 बजे से ख़बर लिखे जाने तक सड़क जाम है. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/jharkhand-news-former-minister-yogendra-saw-and-his-wife-nirmala-devi-again-convicted-the-matter-is-related-to-barkagaon/">पूर्व

मंत्री योगेन्द्र साव और उनकी पत्नी निर्मला देवी फिर दोषी करार, बड़कागांव से जुड़ा है मामला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp