: बबलू सिंह हत्या मामले में आरोपी मनोज गिरफ्तार, जोरापोखर पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार
सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है
गौरतलब है कि रविवार को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. हिंसा आसपास के गांवों भड़क गई थी. उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था. सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रामनवमी मेला में एक समुदाय के लोगों ने पथराव की घटना के बाद आग लगा दी थी. इसे भी पढ़ें - बॉलीवुड">https://lagatar.in/bollywood-actor-and-screenwriter-shiv-kumar-subramaniam-passes-away-wave-of-mourning-in-the-industry/">बॉलीवुडएक्टर-स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
घरों में लगाई गई आग
बता दें कि मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और कई दुकानों में आग लगा दी गई थी. इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है. प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी थी. लोहरदगा जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bokaro-bike-collides-with-traffic-police-one-killed-three-injured/">बोकारो: बाइक ने ट्रैफिक पुलिस को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, तीन घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment