झामुमो ने आरोप लगाया है कि मोमेंटम झारखंड में जिन 11 कंपनियों के साथ करार हुआ था वो 11 कंपनियां मोमेंटम झारखंड के ठीक पहले बनाई गई थीं.
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने शनिवार को दावा किया है कि रघुवर दास के कार्यकाल में हुए मोमेंटम झारखंड में बड़ा घोटाला हुआ था. जेएमएम के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि वर्ष 2017 में हुए मोमेंटम झारखंड में जिन 11 कंपनियों के साथ करार हुआ था वो 11 कंपनियां मोमेंटम झारखंड के ठीक पहले बनाई गई थीं. ऐसा लगता है कि सिर्फ मोमेंटम झारखंड का लाभ लेने के उद्देश्य से ही इन कंपनियों को बनाया गया था.
सुप्रियो भट्टाचार्य प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि मोमेंटम झारखंड में कुल 238 एमओयू हुए थे. इनमें से 13 एमओयू विदेशी कंपनियों, 74 एमओयू झारखंड की कंपनियों और बाकी एमओयू अन्य राज्यों की कंपनियों के साथ हुए थे. चार चरणों में की गई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कुल 350 जमीन आवंटन हुए. जिसमें से एक भी आवंटन विदेशी कंपनी को नहीं दिया गया. 238 एमओयू में से केवल 25 एमओयू में 22 कंपनियों के निवेशकों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत जमीन अवंटित की गई थी.
आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी 11 कंपनियां हैं जो मोमेंटम झारखंड के कुछ महीने पहले बनी और उन्होंने सरकार के साथ करोड़ों का समझौता किया. इनमें से 4 ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने सरकार के साथ पहले समझौते किये और फिर कुछ दिन बाद एमसीए के अंदर नियमित हुए.
मोमेंटम झारखंड के कुछ दिनों पहले बनी 11 कंपनियां
नाम जगह
एक्टिव हेल्थ टेक्नोलॉजीस एलएलपी चंडीगढ़
एनआरएमसी इंफ्राटेक प्रा लि झारखंड
पारस एग्रो प्रोडक्ट्स प्रा लि दिल्ली
DERIEDE प्राइवेट लिमिटेड झारखंड
न्यूट्रीराइस फूड पार्क प्रा लि झारखंड
गणपति मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा लि वेस्ट बंगाल
कॉन्टेक निर्माण इंडस्ट्रीज झारखंड
शुद्धितम न्यूट्रीकेयर वेस्ट बंगाल
सरोज पॉलियॉस प्रा लि झारखंड
ओरिएंट क्राफ्ट दिल्ली
रांची एल्यूमिनएम झारखंड
दीपक प्रकाश की स्क्रिप्ट, रघुवर का निर्देशन, बाबूलाल की एक्टिंग और अर्जुन मुंडा तो आदिवासी ही नहीं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर लगातार बीजेपी की ओर से हो रहे हमले और नये खुलासों के बीच अब जेएमएम ने भी बीजेपी नेताओं की कुंडली निकालनी शुरू कर दी है. जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के देश और विदेश से लिंक का भी जल्द खुलासा होगा. दीपक प्रकाश को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ पूरी साजिश की पटकथा दीपक प्रकाश ने लिखी है. रघुवर दास के निर्देशन में बाबूलाल मरांडी ने एक्टिंग की. सुप्रियो ने कहा कि अर्जुन मुंडा तो आदिवासी ही नहीं हैं. उनके खिलाफ भी जल्द दस्तावेज पेश किया जाएगा. कैसे मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति को आदिवासी का दर्जा दिलाया.