सप्ताह लगातार चार दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, फटाफट निपटा लें जरूरी काम
रामनवमी जुलूस में किया गया था पथराव
बताया जा रहा है कि रविवार को निकली रामनवमी जुलूस पर एक विशेष समुदाय ने पथराव किया था. जुलूस में शामिल लोगों ने त्योहार में खलल ना पड़े, इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर कल की घटना पर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. इसी दौरान कुछ युवकों ने कोडरमा बाजार में विशेष समुदाय के दुकानों में तोड़फोड़ की. वहीं दूसरी ओर उसी समुदाय के लोगों द्वारा जलवाबाद में बजरंग दल मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल काफी संख्या में तैनात हैं. मीडिया वालों को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है, समाचार लिखे जाने तक स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-farmers-garden-is-flourishing-earning-crores-by-planting-drywood-on-fallow-land/">गिरिडीह: लहलहा रही किसान की बगिया, परती जमीन पर सखुआ लगाने से करोड़ों की आमदनी [wpse_comments_template]

Leave a Comment