Search

लोहरदगा सांप्रदायिक हिंसा मामला : एक और दुकान में लगायी गयी आग, 36 घंटे से इंटरनेट सेवा बंद

Lohardaga : रविवार को रामनवमी जुलूस के दौरान हुई पथराव और आगजनी के बाद भी माहौल तनावपूर्ण है. असामाजिक तत्व लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात एक बार फिर उपद्रवियों ने हेसल गांव में झोपड़ीनुमा एक होटल में आग लगा दी. समुदाय विशेष के व्यक्ति के झोपड़ीनुमा होटल को जला दिया गया. बताया जा रहा है कि कुडू थाना क्षेत्र के चांपी की ओर से दो बाइक पर सवार होकर कुछ लोग आये और झोपड़ीनुमा होटल में आग लगा दी. बता दें कि रामनवमी के बाद से शहर के अलग-अलग हिस्सों में हालात तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन पुलिस चप्पे- चप्पे पर तैनात है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/it-is-clear-from-return-bills-passed-from-jharkhand-assembly-this-time-tussle-between-raj-bhavan-and-the-government-is-in-full-swing/">झारखंड

विधानसभा से पारित विधेयकों को लौटाने से साफ है, इस बार राजभवन और सरकार के बीच तकरार जोरों पर है!

 36 घंटे से इंटरनेट सेवा बंद

36 घंटे से ज्यादा समय से लोहरदगा जिले में इंटरनेट सेवा ठप है. लोग काफी परेशान हैं. सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि बीते दस अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में गत 10 अप्रैल 2022 की शाम रामनवमी शोभायात्रा में पथराव के बाद दो गुटों के बीच विवाद हो गया था. इसमें 18 वाहनों और तीन घरों को फूंक दिया गया था. बाजार में आग लगा दी गई थी. राजधानी एक्सप्रेस पर भी पत्थर फेंके गए थे. इसके बाद से इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-two-months-injunction-order-imposed-by-sdm-court-at-hariomnagar-site-of-sahara-samay-construction/">आदित्यपुर

: सहारा समय कंस्ट्रक्शन के हरिओमनगर साइट पर एसडीएम कोर्ट ने लगायी दो माह की निषेधाज्ञा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp