विधानसभा से पारित विधेयकों को लौटाने से साफ है, इस बार राजभवन और सरकार के बीच तकरार जोरों पर है!
36 घंटे से इंटरनेट सेवा बंद
36 घंटे से ज्यादा समय से लोहरदगा जिले में इंटरनेट सेवा ठप है. लोग काफी परेशान हैं. सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि बीते दस अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में गत 10 अप्रैल 2022 की शाम रामनवमी शोभायात्रा में पथराव के बाद दो गुटों के बीच विवाद हो गया था. इसमें 18 वाहनों और तीन घरों को फूंक दिया गया था. बाजार में आग लगा दी गई थी. राजधानी एक्सप्रेस पर भी पत्थर फेंके गए थे. इसके बाद से इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-two-months-injunction-order-imposed-by-sdm-court-at-hariomnagar-site-of-sahara-samay-construction/">आदित्यपुर: सहारा समय कंस्ट्रक्शन के हरिओमनगर साइट पर एसडीएम कोर्ट ने लगायी दो माह की निषेधाज्ञा [wpse_comments_template]

Leave a Comment