इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-girl-showed-strength-in-ramnavmi-procession-mla-honored/">कोडरमाLohardaga clash | One severely injured man succumbs to injuries. Inquiry is being done. The deceased is the resident of Latehar district. Situation is peaceful now: Lohardaga district administration, Jharkhand
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1513410593524707328?ref_src=twsrc%5Etfw">April
11, 2022
: रामनवमी जुलूस में युवती ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, विधायक ने किया सम्मानित
एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा कर दी गई है बंद
घटना के बाद एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके साथ ही अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. पथराव और आगजनी की घटना के बाद हिरही और उसके आसपास के गांवों में रविवार की रात में धारा 144 लगा दिया गया था. जिन गांवों में धारा 144 लगाया गया है उसमें कुर्से, हिरही और कुजरा गांव शामिल है. इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक साथ जमा होने पर मनाही की गई है, इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा घातक हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-207-players-injured-while-performing-juggling-in-the-old-market-condition-of-two-critical/">धनबाद:पुराना बाजार में करतब दिखाते 207 खिलाड़ी घायल, दो की हालत गंभीर
सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई
सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद हिरही और उसके आसपास के गांवों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. बवाल मच गया. उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला. सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रामनवमी मेला में एक समुदाय के लोगों ने पथराव की घटना के बाद आग लगा दी थी. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-franchise-base-first-pro-volleyball-league-competition-launched-on-the-lines-of-ipl/">किरीबुरु: आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी बेस फस्ट प्रो वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
घरों में लगाई गई आग
मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और मेला में लगी कई दुकानों में आग लगा दी गई थी. इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है. प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी थी. लोहरदगा जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dj-babus-song-in-vhp-and-bajrang-dals-arena/">धनबाद: विहिप और बजरंग दल के अखाड़े में डीजे बाबू का गाना [wpse_comments_template]

Leave a Comment