संघ ने आत्महत्या मामले में दी कर्नाटक सीएम को चेतावनी, 15 दिनों में कार्रवाई करें, नहीं तो काम बंद कर देंगे
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल माहौल पूरी तरह से शांत है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है. इस तरह की घटना के बाद खराब होते माहौल को शांत करने के लिए गुरुवार को अरु गांव में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है. इसे भी पढ़ें - ठेकेदार">https://lagatar.in/contractors-union-warns-karnataka-cm-in-suicide-case-take-action-in-15-days-otherwise-work-will-stop/">ठेकेदारसंघ ने आत्महत्या मामले में दी कर्नाटक सीएम को चेतावनी, 15 दिनों में कार्रवाई करें, नहीं तो काम बंद कर देंगे
रामनमवी शोभा यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा
बता दें कि 10 अप्रैल रामनवमी के दिन सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में शोभा यात्रा पर हुए पथराव और आगजनी की घटना हुई थी. जिसके बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी. जिले में धारा 144 लागू किया गया था. साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी. इसे भी पढ़ें - महंगाई">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-said-on-inflation-from-pulses-to-medicine-it-is-expensive-only-if-it-is-cheap-then-know/">महंगाईपर बोले तेजप्रताप यादव, दाल से लेकर दवा तक हुई महंगी, केवल सस्ती है तो जान…! [wpse_comments_template]

Leave a Comment