फिर राहुल गांधी के रडार पर, कहा, हर भारतीय इनकी नफरत की कीमत चुका रहा
केंद्र सरकार ने रिपोर्ट की मांग की है
ज्ञात हो की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पद पर रहते हुए पत्थर खदान लीज लेने का अरोप लगाया था. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से रिपोर्ट की मांग की गई है. रिपोर्ट के साथ गृह मंत्रालय ने पत्थर लीज से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का भी निर्दश दिया है. इसकी पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी जानी है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन और उनके भाई बंसत सोरेन पर भी खनन कंपनी ग्रैंड माइनिंग में पार्टनर होने का आरोप लगाया था. यह भी कहा था कि उस कंपनी पर सरकार का आठ करोड़ बकाया है. उन्होंने दोनों पर सरकार से दोहरा लाभ लेने का आरोप लगाते हुये इनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की थी. रघुवर ने कहा कि सीएम द्वारा यह कार्य गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी मंत्रियों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन बताया था. इसे भी पढ़ें - रणबीर-आलिया">https://lagatar.in/picture-of-ranbir-alias-mehndi-surfaced-the-couple-was-seen-lost-in-each-others-arms/">रणबीर-आलियाकी मेहंदी की तस्वीर आयी सामने, एक-दूसरे की बाहों में खोये नजर आये कपल
सीएम पद से हटाने की भी मांग की थी
उसके उपंरात प्रदेश भाजपा के वरीय नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर इस संबंध में शिकायत की थी. भाजपा नेताओं के द्वारा मांग किया गया था कि मुख्यमंत्री को विधान सभा की सदस्यता से बर्खास्त करने के साथ- साथ उन्हें सीएम पद से हटाने की भी मांग की थी. भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के माध्यम से गृह मंत्रालय को भी ज्ञापन भेजा था. इसे भी पढ़ें - लकड़ियां">https://lagatar.in/jharkhand-news-the-pahadia-primitive-tribe-of-chamdi-pahar-village-is-forced-to-survive-by-selling-wood/">लकड़ियांबेचकर गुजारा करने को विवश है चमदी पहाड़ गांव की पहाड़िया आदिम जनजाति [wpse_comments_template]

Leave a Comment