Search

रांची : टाटीसिल्वे में पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Ranchi : रांची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के द्वारका हॉस्पिटल के पास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. व्यक्ति की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. मृतक की पहचान बुधराम नाम व्यक्ति के रुप में हुई है. लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें - मानवाधिकार">https://lagatar.in/external-affairs-minister-jaishankar-replied-in-own-language-to-america-who-is-distributing-knowledge-to-india-on-human-rights-violations/">मानवाधिकार

उल्लंघन पर भारत को ज्ञान बांट रहे अमेरिका को विदेश मंत्री जयशंकर ने उसी की भाषा में दिया जवाब

रात में दिया गया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की रात बुधराम की हत्या कर दी गई. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बुधराम का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. हत्या के पीछे का वजह सामने नहीं आ पाया है, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bokaro-women-are-earning-rs-300-per-day-by-choosing-mahua-hundreds-of-families-are-dependent-on-the-forest/">बोकारो

: महिलाएं महुआ चुनकर प्रतिदिन कमा रही 300 रुपये, जंगल पर आश्रित हैं सैकड़ों परिवार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp