: हातमा में 83 डिसमिल जमीन के लिए दो पक्ष आमने सामने, मीडिया के सामने तोड़ी गई बाउंड्री
रविवार को दोपहर 1:30 बजे जुलूस निकाला जायेगा
रविवार दोपहर 1:30 बजे से शहर के सभी इलाकों से जुलूस निकाला जायेगा. जो 5:30 बजे तक अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगा. जहां से सभी तपोवन राम मंदिर की ओर बढ़ेंगे. श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव ने बताया कि इस बार शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/ranchi-news-one-such-district-of-jharkhand-where-the-sp-changes-every-five-to-eight-months/">झारखंडका एक ऐसा जिला जहां हर पांच से आठ माह में बदल जाते हैं एसपी
जुलूस में 41 झांकियां होगी
जयसिंह यादव ने बताया कि शोभायात्रा के लिए 20 टोलियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. 41 झांकियों की सूची आयी है, जिसमें मथुरा व वृंदावन से आने वाली झांकियां विशेष रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी अस्पतालों में व्यापक इंतजाम रखने का भी आग्रह किया गया है. जयसिंह यादव ने कहा कि शोभायात्रा व झांकी के लिए 150 बड़े व 50 छोटे वाहन मांगे गये हैं. श्री महावीर मंडल दल के उपाध्यक्ष सागर कुमार ने बताया कि साल 1929 के बाद से अब तक कोई भी नए लाइसेंस (झांकी) नहीं दिया गया हैं. रांची की आबादी को देखते हुए अगले साल रामनवमी में नए लाइसेंस जारी करने की मांग होगी. इसे भी पढ़ें -गोरखनाथ">https://lagatar.in/nias-entry-in-gorakhnath-temple-attack-case-nia-will-interrogate-murtaza-abbasi/">गोरखनाथमंदिर हमला मामले में NIA की इंट्री, मुर्तजा अब्बासी से एनआईए करेगी पूछताछ
इन्हें सौंपी गई है जिम्मेदारी
शोभायात्रा का नेतृत्व जयसिंह यादव के साथ दीपक ओझा (मंत्री), कमलेश यादव व सागर कुमार (उपाध्यक्ष), प्रमोद सास्वत (कोषाध्यक्ष), रवि प्रकाश जायसवाल (मुख्य प्रवक्ता) एवं रौशनलाल यादव (वरीय उपाध्यक्ष) करेंगे. सम्मानित सदस्यों की टोली बनायी गयी है, जिसमें सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह सहित 20 लोग शामिल होंगे.इन इलाकों से निकलेगी शोभायात्रा
रामनवमी जुलूस शोभायात्रा पंडरा, बजरा, बड़गाई, गाड़ी होटवार, लोवाडीह, चुटिया, पुंदाग से निकलेगी और महावीर चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक होते हुए तपोवन राम मंदिर की ओर जायेगी. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-for-the-first-time-in-jharkhand-nia-announced-a-reward-against-human-traffickers/">झारखंडमें पहली बार NIA ने मानव तस्कर के खिलाफ की इनाम की घोषणा [wpse_comments_template]

Leave a Comment