Search

खेल घोटाले में सीबीआई कर रही छापेमारी

Ranchi : झारखंड में बहुचर्चित 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले की सीबीआइ जांच कर रही है. इसी मामले को लेकर सीबीआई बंधु तिर्की के आवास पर छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने इस मामले से जुड़े भवन निर्माण विभाग से कई अहम दस्तावेज बरामद किया है. जिसकी जांच चल रही है.  हाल ही में झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआइ को इस घोटाले के जांच का आदेश दिया था. जिसके बाद सीबीआई की पटना ब्रांच ने मामले को टेकओवर किया और मामले की जांच कर रही है. पढ़ें - बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandis-tweet-mla-saryu-rais-challenge-tell-modi-about-the-corruption-of-prem-prakash-get-it-investigated/">बाबूलाल

मरांडी का ट्वीट, विधायक सरयू राय की चुनौती, मोदी को बताये प्रेम प्रकाश के भ्रष्टाचार, करायें जांच 
इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-the-fight-for-power-came-on-the-streets-thousands-of-imran-khans-supporters-entered-islamabad-civil-war-like-situation-violence-reports-of-arson/">पाकिस्तान

: सत्ता की लड़ाई सड़कों पर आयी, इमरान खान के हजारों समर्थक इस्लामाबाद में घुसे, गृह युद्ध जैसे हालात, हिंसा,आगजनी की खबरें

28 करोड़ 38 लाख रुपये का हुआ था घोटाला

34 वां राष्ट्रीय खेल घोटाला 28 करोड़ 38 लाख रुपये की है. इसमें एसीबी ने राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, एसएम हाशमी व पीसी मिश्रा सहित अन्य को नामजद आरोपित बनाया था. सीबीआइ जांच में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की,  सुदेश महतो सहित कई अधिकारी जांच के दायरे में आयेंगे. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-income-tax-raid-on-the-whereabouts-of-builder-close-to-prem-prakash/">BREAKING

: प्रेम प्रकाश के करीबी बिल्डर के ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp