Search

‘बन्ना’ बांट की HC के सीटिंग जज या केंद्रीय एजेंसी से जांच कराये सरकार- प्रतुल शाहदेव

Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर प्रोत्साहन राशि लेने के आरोप मामले की बीजेपी ने हाईकोर्ट के सीटिंग जज या किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि वो बन्ना गुप्ता को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह मांग की है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने खुद और अपने लोगों को प्रोत्साहन राशि दिलवाकर हिंदी की डिक्शनरी में एक नया शब्द ‘बन्ना’ बांट जुड़वाया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार की जो कार्यशैली है वह पहले किसी सरकार में नहीं दिखी. मुख्यमंत्री (माइंस मंत्री) अपने नाम से खनन पट्टा ले लेते हैं और स्वास्थ्य मंत्री अपने नाम पर प्रोत्साहन राशि. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-cyber-miscreants-blew-rs-25929-in-the-name-of-disconnecting-electricity-from-jusco/">आदित्यपुर

: साइबर बदमाशों ने जुस्को की बिजली काटने के नाम पर उड़ाये 25929 रुपये

स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं

प्रतुल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड काल में स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि देने को लेकर 1 मई 2021 को पत्र जारी किया गया था. इसमें साथ लिखा था कि प्रोत्साहन राशि पाने की अहर्ता कौन-कौन रखते हैं. इसके बाद फिर 24 फरवरी 2022 को नोटिफिकेशन में संशोधन कर उसमें मंत्री और उनके कोषांग के कर्मियों के नाम की अनुशंसा की गई. इसे भी पढ़ें - चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-naxalite-spokesperson-alleges-of-keeping-rengrahatu-chief-hembram-in-illegal-custody-dig-said-baseless/">चाईबासा:

नक्‍सली प्रवक्‍ता ने लगाया रेंगड़ाहातु के प्रधान हेम्ब्रम को अवैध हिरासत में रखने का आरोप, डीआईजी ने बताया बेबुनियाद

प्रोत्साहन राशि लेने वालों में पहला नाम स्वास्थ्य सचिव का

उन्होंने कहा कि लाभ प्राप्त करने वालों में पहला नाम स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरूण कुमार सिंह का है. संयुक्त सचिव, अवर सचिव, उप सचिव सबका नाम प्रोत्साहन राशि पाने वालों की लिस्ट में जोड़ दिया गया है. सब कुछ मंत्री के निर्देश पर हुआ है. प्रतुल ने कहा कि कोरोना में जान गंवाने वाले डॉक्टरों को अबतक कंपनशेसन का भुगतान नहीं हुआ है. थर्ड और फोर्थ ग्रेड के स्वास्थ्यकर्मी जो प्रोत्साहन राशि के हकदार थे. उन्हें भुगतान नहीं हुआ है. मंत्री और उनके चहेतों ने प्रोत्साहन राशि ले ली. इसे भी पढ़ें - ‘द">https://lagatar.in/vivek-agnihotri-to-make-the-delhi-files-after-the-kashmir-files-tweeted-the-information/">‘द

कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘The Delhi Files’ बनायेंगे विवेक अग्निहोत्री, ट्वीट कर दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों की जांच कराये सरकार

प्रतुल ने कहा कि सरकार हेल्थ डिपार्टमेंट हुए घोटालों की भी जांच सीटिंग जज या केंद्रीय एजेंसियों से कराये. सदर अस्पताल में कागजों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति हुई थी. रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन अबतक इंस्टाल नहीं हुई. आयुष्मान योजना के तहत 240 करोड़ का क्लेम अस्पतालों ने किया था. इसमें से अबतक 180 करोड़ का भुगतान अस्पतालों को नहीं हुआ है. आखिर क्यों भुगतान रोक कर रखा गया है. इसे भी पढ़ें - गुमला">https://lagatar.in/jharkhand-news-gumla-dead-body-thrown-in-bush-after-killing-girl-accused-absconding/">गुमला

: युवती की हत्या कर झाड़ी में फेंका शव, आरोपी फरार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp