तेल के दाम में 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे, फिर भी कम नहीं हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
साल 2003 से ही मानव तस्करी कर रही
बता दें कि 18 जून 2019 को खूंटी पुलिस ने पन्ना लाल को गिरफ्तार किया था. पन्ना लाल और उसकी पत्नी सुनीता देवी साल 2003 से ही मानव तस्करी कर रहे थे. मानव तस्करी कर पति- पत्नी ने करीब 100 करोड़ की संपत्ति बनायी है. पति- पत्नी झारखंड और ओड़िशा से बच्चों की तस्करी करते थे. बच्चों को काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जाकर बेचा जाता था. इसके लिए सुदूरवर्ती इलाकों के आदिवासी बच्चों को निशाना बनाया जाता था, जो गरीब परिवार से आते थे. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/supporters-of-imran-khan-took-to-the-streets-in-pakistan-shouting-chowkidar-chor-hai/">पाकिस्तानमें सड़कों पर उतरे इमरान खान के समर्थक, ‘चौकीदार चोर है’ के लगे नारे
झारखंड में मानव तस्करी की जांच कर रही है NIA
गौरतलब है कि झारखंड में मानव तस्करी की जांच एनआइए कर रही है. एनआइए मुख्यालय ने पन्नालाल के खिलाफ दर्ज मामले की अनुसंधान टेकओवर करने की गुजारिश झारखंड पुलिस से की थी. एनआइए ने मामले को टेकओवर करते हुए जांच शुरू कर दी थी. पन्ना लाल के खिलाफ खूंटी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में छह अगस्त 2018 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एनआइए ने इसी प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए दो मार्च 2020 को मामला दर्ज किया है. इस मामले को लेकर एनआइए ने कांड संख्या 1/2020 दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-11-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।11 APR।।लोहरदगा में हिंसा।।देवघरःत्रिकुट रोपवे का टूटा तार।।रामनवमी पर उमड़ा जनसैलाब।।जेलेंस्की के साथ दिखे जॉनसन।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment