Search

CO की फोटो व्हाट्सएप्प DP में लगा म्यूटेशन का पैसा मांगने वाले फिर सक्रिय, अंचल कर्मियों को दे रहे धमकी

Vinit Upadhyay Ranchi : रांची के कांके प्रखंड और अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की परेशानी इन दिनों बढ़ी हुई है. इनकी परेशानी का सबसे बड़ा सबब प्रखंड के आसपास के छूट भैया नेता और दलाल किस्म के लोग है. अंचल से जुड़े लोगों के मुताबिक सबसे ज्यादा परेशानी वैसे लोग खड़ी कर रहे हैं. जिनका जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है. इसे भी पढ़ें - जनता">https://lagatar.in/people-are-troubled-governments-are-happy-tax-of-rs-44-point-44-is-being-charged-on-petrol-petrol-is-costlier-by-rs-31-point-50-in-a-year/">जनता

त्रस्त, सरकारें मस्त, पेट्रोल पर वसूला जा रहा 44.44 रुपये का टैक्स, एक साल में पेट्रोल 31.50 रुपये महंगा
 

कई लोग कार्यालय के इर्द-गिर्द घुमते रहते हैं

अंचल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन दिनों शाहिद, मिन्हाजुल, अजय, विजय रिज़वान और अबू तलहा अंसारी अंचल कार्यालय के इर्द-गिर्द घुमते रहते हैं. कांके अंचल कार्यालय में पदस्थापित रहे एक अधिकारी के मुताबिक शाहिद और रिजवान ने पूर्व में लिखित बांड भरा था कि वे अंचल कार्यालत में नहीं जायेंगे. लेकिन इन दिनों ये दोनों भी कार्यालय के पास काफी सक्रिय है. दरअसल कुछ वर्ष पूर्व कांके के तत्कालीन अंचल अधिकारी को ऐसी जानकारी मिली थी कि सीओ अनवर हुसैन कि तस्वीर अपने व्हाट्सएप्प की डीपी में लगाकर लोगों से पैसा मांगते थे. जिससे अंचल कार्यालय के अधिकारियों की साख पर बड़ा बट्टा लगा था. इसे भी पढ़ें - 22">https://lagatar.in/on-april-22-chief-minister-will-review-the-schemes-of-welfare-department-including-employment-generation-foreign-scholarship-hostels/">22

अप्रैल को रोजगार सृजन, पारदेशीय छात्रवृत्ति, छात्रावासों सहित कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने का भी दावा करते हैं

सीओ अनवर हुसैन का ट्रांसफर हुए कई वर्ष हो गए है. एक बार फिर उक्त लोगों ने अंचल के अधिकारियों के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम शुरू कर दिया है. शाहिद और मिनहाजुल के द्वारा हल्का कर्मचारियों से अपना काम निकलवाने के लिए उन्हें धमकी भरे लहजे में मैसेज करते हैं. इनमें से कुछ लोग सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने का भी दावा करते हैं.

अपने निजी काम से ब्लॉक आना -जाना करते हैं- मिन्हाजुल

जब इस मामले में लगातार डॉट इन ने  मिन्हाजुल से बातचीत की तो उसने बताया कि वह पिछले लगभग 2 महीने से ही अंचल और ब्लॉक आना जाना कर रहे है. वह भी अपने निजी काम से. अंचल कर्मियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए है.  उसने कहा कि वह अपने पारिवारिक लोगों कि ज़मीन का म्यूटेशन करवाने के लिए अंचल के चक्कर लगाने के लिए खुद मजबूर है. वहीं अन्य लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है, बातचीत होने पर हम उनका पक्ष भी प्रकाशित करेंगे इसे भी पढ़ें - सूरज">https://lagatar.in/the-storm-is-coming-from-the-sun-at-a-speed-of-20-lakh-km-per-hour-blackout-alert-issued-on-earth/">सूरज

से 20 लाख किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है तूफान, धरती पर ब्लैकआउट का अलर्ट जारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp