साल बाद रविवार को निकलेगी रामनवमी की शोभायात्रा, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
कानून-व्यवस्था बिगाड़ने पर होगी कार्रवाई
सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. संवेदनशील इलाकों के साथ-साथ शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं स्थिति पर नजर रख रहे है. जानकारी के मुताबिक अल्बर्ट एक्का चौक के पास अस्थायी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. यहां अग्निशमन वाहन की तैनाती की गई है. साथ ही बड़ी संख्या में फोर्स को रिजर्व में रखा गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर फोर्स को तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने के लिये भेजा जा सके. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-two-sides-face-to-face-for-83-decimal-land-in-hatma-boundary-broken-in-front-of-media/">रांची: हातमा में 83 डिसमिल जमीन के लिए दो पक्ष आमने सामने, मीडिया के सामने तोड़ी गई बाउंड्री
सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें
रामनवमी को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. रांची पुलिस ने आम लोगों को संबोधित करते हुए अपील जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि रमजान और रामनवमी पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो और धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें. ऐसा करने वालों को खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/monitoring-of-elephants-of-palamu-tiger-reserve-will-be-easy-management-is-considering-to-bring-radio-calling-system/">पलामूटाइगर रिजर्व के हाथियों पर निगरानी रखना होगा आसान, रेडियो-कॉलिंग सिस्टम लाने पर विचार कर रहा प्रबंधन
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की की गई है अपील
रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी भी तरह की अफवाह मिलने पर तुरंत थाना को सूचना दें. सामाजिक सौहार्द बनाए रखें. असामाजिक रूप से किसी भी प्रकार के समाज को ठेस पहुंचाने वाले संगीत का प्रयोग ना करें. रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची पुलिस का सहयोग करें. इसे भी पढ़ें - थप्पड़">https://lagatar.in/action-on-will-smith-after-the-slap-scandal-academy-kicked-out-of-oscars-for-10-years/">थप्पड़कांड के बाद विल स्मिथ पर एक्शन, एकेडमी ने 10 साल के लिए ऑस्कर से किया बाहर [wpse_comments_template]

Leave a Comment