की न्यूज डायरी।।09 APRIL।।बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म।।सीता सोरेन की शिकायत पर पीएमओ ने लिया संज्ञान।।हजारीबाग में नहीं बजेगा डीजे।।हाफिज को 31 साल की जेल।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार पांच युवक चर्च रोड से कर्बला चौक की तरफ जा रहे थे. आरोप है कि उस दौरान कथित रूप से बाइक सवार धार्मिक नारेबाजी कर रहे थे. इस कारण कर्बला चौक पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोका. लोगों ने युवकों के साथ मारपीट शुरु कर दी. स्कूटी पर सवार दो युवक किसी तरह से भीड़ के चुंगल से बच कर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन तीन युवक वही फंस गए. भीड़ ने तीनों को बुरी तरह पीटा. किसी तरह तीनों वहां से दौड़ कर भागे. लेकिन उनकी बाइक वही छूट गई. जिसे भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. लोअर बाजार थानेदार संजय कुमार पर इस पूरे मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. भीड़ काफी देर तक बवाल करती रही. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी. इस दौरान भीड़ बाइक को आग के हवाले कर चुकी थी. अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो शायद बाइक को जलने से बचाया जा सकता था. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-thieves-ran-away-after-cutting-60-feet-long-iron-bridge-in-rohtas-case-registered/">बिहार: रोहतास में 60 फुट लंबा लोहे का पुल काट कर ले भागे चोर, मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment