Search

राहत: राज्य के 19 जिले कोरोना संक्रमण मुक्त, महज 19 एक्टिव केस

Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण अब खत्म होने की कगार पर है. तीसरी लहर के संक्रमण के दौरान एक वक्त ऐसा भी था जब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार कर चुकी थी. 14 जनवरी को राज्य भर में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 33189 पर पहुंच गया था. यह कोरोना का पिक था. लेकिन बदलते हालात के साथ अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर महज 19 हो गयी है. राजधानी रांची में सर्वाधिक 11 सक्रिय मरीज हैं. जबकि राज्य के 19 जिले बोकारो, चतरा, धनबाद दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहेबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके जिले हैं. इसे भी पढ़ें- 8">https://lagatar.in/in-8-years-bjp-spread-atmosphere-of-hatred-and-politics-of-appeasement-congress/">8

साल में भाजपा ने नफरत का माहौल और तुष्टीकरण की राजनीति फैलायी : कांग्रेस

जानिए किस जिले में कितने सक्रिय मरीज

बोकारो-00, चतरा-00, देवघर-01, धनबाद-00, दुमका-00, पूर्वी सिंहभूम-02, गढ़वा-00, गिरिडीह-00, गोड्डा-00, गुमला-00, हजारीबाग-00, जामताड़ा-01,  खूंटी-00, कोडरमा-00, लातेहार-04, लोहरदगा-00, पाकुड़-00, पलामू-00, रामगढ़-00, रांची-11, साहिबगंज-00, सरायकेला-00, सिमडेगा-00 और पश्चिमी सिंहभूम-00 मरीज हैं.

मंगलवार को मिले 04 नए संक्रमित

वहीं चिकित्सकों की मानें तो राज्य में कोरोना अब खत्म होने की कगार पर है. सोमवार को रांची में दो और पूर्वी सिंहभूम में दो कुल 04 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दिन 04 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. सर्वाधिक रांची के 03 संक्रमित मरीज स्वास्थ्य हुए हैं. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-ed-raids-at-two-locations-in-harmu-ranchi/">BREAKING

: रांची के हरमू में दो ठिकानों पर ED की छापेमारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp