Sahibganj: शहीद सिदो-कान्हू की जयंती पर सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें नमन किया. सीएम सोमवार को बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद सिदो,कान्हू और चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान : शहबाज शरीफ चुने गये प्रधानमंत्री, रात 8.30 बजे शपथ
विंध्यवासिनी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम को 6 बजे बड़हरवा प्रखंड के विंध्यवासिनी मंदिर में सीएम पूजा भी करेंगे. इस भव्य मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन रात्रि विश्राम पतना प्रखंड के आवासीय कार्यालय में करेंगे. बाद में मंगलवार को वे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.
इसे भी पढ़ें-टीएमसी विधायक ने कहा- पार्टी में हर कोई भ्रष्टाचार में डूबा, वीडियो वायरल
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बरहेट से लेकर बरहरवा तक जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गये हैं. सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.