Search

साहिबगंज : फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

 Sahibganj :  साहिबगंज पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पिछले दिनों जिले के बरहड़वा थाना क्षेत्र रूपसपुर के पास माइक्रोफाइनेंस कंपनी के स्टाफ से ग्रुप कलेक्शन के 1.22 लाख रुपए लूट लिये गये थे. इस मामले में पुलिस ने लोडेड हथियार व गोली के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. यह जानकारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने शनिवार को यहां पत्रकारों को दी. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-10-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।10 APR।।झारखंड में 4 फेस में पंचायत चुनाव।।रामनवमी पर पुलिस अलर्ट।।JDU ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा।।पाकः इमरान की तीन शर्तें।।समेत कई खबरें और वीडियो

चार अप्रैल की शाम को लूट हुई थी

एसपी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि  चार अप्रैल की शाम को बरहड़वा थाना क्षेत्र के रूपसपुर-शामजोत चार मुहनी के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोड्डा के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के पसरा गांव के रवि तांती को निशाना बनाया था. अपराधियों ने हथियार दिखाकर एक लाख 22 हजार रुपए, सैमसंग कंपनी का एक  टैब, बायोमीट्रिक आधार कार्ड आदि लूट कर फरार हो गये थे. इसकी लिखित शिकायत बरहड़वा थाना पुलिस से रवि तांती ने की थी.

पुलिस टीम का किया गया था गठन

एसपी के निर्देश पर बरहड़वा एसडीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया. एसपी ने बताया कि छापेमारी में थाना क्षेत्र के बिंदुपाड़ा से रिंटू अंसारी,ग्वालखोर के निखिल राय व मोहनपुर के होब्बू शेख को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से लूटे गये टैब, देसी पिस्टल, दो चक्र गोली, दो बाइक, दो स्मार्ट फोन,  29 हजार बरामद किये गये है. एक का आपराधिक इतिहास भी रहा है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp