- अंडर-17 सब जूनियर राष्ट्रीय बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता की शुरूआत
- फेडरेशन कप सीनियर पुरुष और महिला कुश्ती प्रतियोगिता का भी आगाज
प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को रांची के खेलगांव स्थित शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर-17 सब जूनियर बालक और बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता और फेडरेशन कप सीनियर पुरुष व महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहीं. इस अवसर पर खेल विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, खेल निदेशक जीशान कमर और झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-वाराणसी">https://lagatar.in/varanasi-district-court-appointed-commissioner-visit-kashi-vishwanath-temple-gyanvapi-masjid-on-19th/">वाराणसी
जिला कोर्ट ने कमिश्नर नियुक्त किया, 19 को काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद का दौरा करने का आदेश
alt="" width="1032" height="688" />
पहलवानों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खिलाड़ियों को लगातार">http://lagatar.in">लगातारप्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्हें आगे बढ़ने का हर संभव मौका मिले, इस दिशा में सरकार योजनाएं बना रही हैं. इस दौरान सीएम ने देश भर से आए पहलवानों को अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित अंडर -15 राष्ट्रीय बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले झारखंड के पहलवानों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
alt="" width="1032" height="688" />
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली कई प्रतिभाएं सुदूर इलाकों से निकली हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों में काफी संभावनाएं हैं. यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां के कई खिलाड़ियों ने हॉकी और फुटबॉल समेत कई अन्य खेलों में अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रौशन किया है. विशेषकर, यहां के सुदूर ग्रामीण इलाकों से कई खेल प्रतिभाएं निकली हैं, जिन्होंने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कहा, सरकार की यही कोशिश है कि खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले. उन्हें सरकार के द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसे भी पढ़ें-आलिया-रणबीर">https://lagatar.in/alia-ranbir-took-4-rounds-not-7-in-marriage-the-brother-of-the-actress-revealed/">आलिया-रणबीरने शादी में 7 नहीं, बस 4 फेरे लिये, एक्ट्रेस के भाई ने किया खुलासा [wpse_comments_template]

Leave a Comment