होम रोड की 5 एकड़ भूमि पर बिल्डर की गिद्ध नजर, फर्जी पेपर बनाकर बेचने की तैयारी
बिल्डर जमीन पर करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट कर चुका है
समय-समय पर बिल्डर अपने दल बल के साथ कस्टमर लेकर प्लॉट पर पहुंचता है और लोगों की गाढ़ी कमाई को विवादित भूमि में इन्वेस्ट करने के लिए कन्वेंस करता है. कस्टमर को शीशे में उतारने के लिए पहले से तैयार पटकथा दोहराई जाती है ताकि ग्राहक जाल में फंस जाये. बिल्डर इस जमीन में अब तक लगभग 1 करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट कर चुका है. इस भूखंड में कोकर के सहाय जी, बरियातू हाउंसिंग कॉलोनी के सिंह जी और एक बड़े बिल्डर का भी शेयर है. जमीन के पेपर के लिए कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के चक्कर भी लगाये गये. इसे भी पढ़ें -Twitter">https://lagatar.in/elon-musk-sold-4-4-million-shares-of-tesla-to-buy-twitter-shares-continued-to-fall/">Twitterखरीदने के लिए एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 44 लाख शेयर, शेयरों में लगातार गिरावट जारी
दुर्योधन घोड़ा 2 लाख में खरीदा गया
सूत्रों की माने तो जमीन पर पोजीशन के दौरान स्थिति थोड़ी बिगड़ी भी. लेकिन सब कुछ मैनेज किया गया. बात पुलिस तक पहुंची तो एक पुलिस पदाधिकारी को चढ़ावा भी चढ़ाया गया. फिर बाद में उसी अधिकारी को पूरे परिवार के साथ समुद्र किनारे मंदार मनी के बीच की सैर भी करायी गयी. आस-पास के लोगों के बीच प्रभाव जमाने के लिए प्लॉट पर दुर्योधन (घोडा) की इंट्री करवाई गई. जिसे 2 लाख में हाल ही में ख़रीदा गया है. जारी..... इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/rahuls-advice-to-pm-modi-stop-the-bulldozer-of-hatred-and-start-running-power-plants/">राहुलकी पीएम मोदी को सलाह, नफरत का बुलडोजर बंद कर बिजली संयंत्र चलाना शुरू करें [wpse_comments_template]

Leave a Comment