Search

पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हुआ अपराधी

Ranchi: पुलिस को चमका देकर हथकड़ी समेत अपराधी फरार हो गया. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कचहरी चौक के पास मंगलवार की शाम को हुई. पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सरफराज अंसारी नाम का एक बदमाश फरार हो गया. सरफराज को नरकोपी पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. मंगलवार की शाम उसे अदालत में पेश किया जाना था, लेकिन पेशी से पहले ही सरफराज हथकड़ी के साथ फरार हो गया. इसे भी पढ़ें-राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-now-during-the-celebration-of-eid-in-nagaur-two-groups-of-the-same-community-stone-pelting/">राजस्थान

: अब नागौर में ईद मनाने के दौरान एक ही समुदाय के दो गुट, पथराव

दो अपराधियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

नरकोपी थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों में सरफराज अंसारी और सरताज अंसारी शामिल थे. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के सामान भी बरामद किये थे. मंगलवार की शाम दोनों अपराधियों को अदालत में पेश करने के लिए भेजा गया था, लेकिन पेशी से पहले ही सरफराज अंसारी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया. फरार हुए अपराधी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-3-may-pol-khol-politics-in-jharkhand-case-against-saryu-in-doranda-police-station-51152-chappal-closed-due-lack-repair/">शाम

की न्यूज डायरी।।3 MAY।। झारखंड में पोल-खोल पॉलिटिक्स। सरयू के खिलाफ डोरंडा थाना में केस। मरम्मत के अभाव में 51152 चापानल बंद। भड़काऊ भाषण देकर फंसे राज ठाकरे। जोधपुर हिंसा के बाद कर्फ्यू। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp