Search

त्रिकूट रोप-वे दुर्घटना: आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद घायल बच्चे के पिता से मेडिका मांग रहा 30 हजार, CM ने लिया संज्ञान

Ranchi : देवघर के त्रिकूट रोप-वे हादसा अभी भी लोगों के जहन से मिटा नहीं है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने पांच लाख देने की घोषणा की है. वहीं घायलों को चिकित्सा सुविधा देने का भी निर्देश दिया है. दुघर्टना में घायल बच्चा जो काफी गंभीर हालत में इन दिनों राजधानी स्थित मेडिका हॉस्पिटल के कमरा नंबर 132 , बेड संख्या 70 में भर्ती है. लेकिन अब इस बच्चे के साथ भी हॉस्पिटल द्वारा मनमानी करने की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद बच्चे के पिता से 30,000  रूपये मांगा जा रहा है. मुख्यमंत्री को जैसे ही यह जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल ही रांची डीसी छवि रंजन को निर्देश दिया है कि बच्चे को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करें.   मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रांची जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. डीसी ने सीएम को बताया है कि घायल बच्चा, जिसका नाम आनंद है उसे मेडिका हॉस्पिटल द्वारा सारी चिकित्सकीय सुविधाएं निःशुल्क मिल रही हैं. बच्चे के पिता विनोद भोक्ता ने मुख्यमंत्री को तत्काल कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है. अस्पताल प्रबंधन के सहयोग पर भी उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की है. इसे भी पढ़ें-यूक्रेन">https://lagatar.in/fierce-war-in-ukraine-russia-blows-up-neptune-missile-manufacturing-plant/">यूक्रेन

में भीषण युद्ध, रूस ने नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को उड़ाया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp