Ranchi : निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया गय है. मामला स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने दर्ज कराया. यह मामला ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत दर्ज करायी गई है. सरयू राय के खिलाफ धारा 409, 420बी, 379, 411 और 120 बी के तहत आरोप लगाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें – एलआईसी ने एंकर निवेशकों से जुटाये 5,620 करोड़, रिटेल इन्वेटर्स के लिए 4 मई को खुलेगा आईपीओ
सरयू राय के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज हुआ था
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीते 25 अप्रैल को पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय पर क्रिमिनल एक्ट के तहत मानहानि का दावा ठोक दिया था. बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत पहुंचे और अपने अधिवक्ता के माध्यम से मानहानि का दावा प्रस्तुत किया था. बता दें कि सरयू राय द्वारा जवाब नहीं दिए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में शिकायत दायर कर दिया था.
इसे भी पढ़ें – ईद के नमाज को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, संवेदनशील क्षेत्रों में रखी जा रही नजर