Search

वार्ड पार्षद पति हत्याकांड : रांची पुलिस बिल्डर से कर रही पूछताछ

Ranchi : हिंदपीढ़ी थाना के सेकेंड स्ट्रीट में वार्ड 17 की पार्षद शबाना खातून के पति रिंकू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस दौरान रांची पुलिस ने पूछताछ के लिए मुर्शीद नाम के एक बिल्डर को उठाया है, इसके अलावा दो अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. रांची पुलिस की टीम कई अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर इस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान पुलिस को हत्या से संबंधित कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. एसएसपी सुरेंद्र झा ने हत्या की जांच के लिए एसआइटी गठित की है. सिटी एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में एसआईटी ने छानबीन शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/up-ssps-encounter-warning-to-the-absconding-son-of-mafia-ahmed-ateeq-lodged-in-sabarmati-jail-gujarat/">यूपी

: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अहमद अतीक के फरार बेटे को एसएसपी की एनकाउंटर की चेतावनी

 सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ वारदात

हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि एक ही दिशा से दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आ रहे हैं. इस दौरान कैमरे के ठीक नजदीक आने के बाद पीछे से आई बाइक पर बैठा व्यक्ति आगे चल रही बाइक पर बैठे व्यक्ति पर गोली चला रहा है. यह घटना शनिवार की शाम करीब 7:45 बजे हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने रिंकू खान को हिंदपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट के हफीज चौक के पास गोली मार दी और लेक रोड की तरफ फरार हो गये. बाइक से आये दो अपराधियों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी. इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bermo-fire-broke-out-in-captive-power-plant-could-not-be-controlled-even-after-eight-hours-loss-of-crores/">बेरमो

: कैप्टिव पावर प्लांट में लगी आग, आठ घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू, करोड़ों का नुकसान

 बिल्डर मुर्शीद के घर से निकला था रिंकू

अपराधियों ने रेकी करते हुए घटना को अंजाम दिया. बिल्डर मुर्शीद के घर से निकल कर रिंकू स्कूटी से अपने घर लौट रहा था. तभी वारदात को अंजाम दिया गया. फायरिंग के बाद स्कूटी चला रहा शख्स नौशाद, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्हें आलम हॉस्पीटल ले गया, जहां से मेडिका रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें - गैंगस्टर">https://lagatar.in/jharkhand-news-gangster-prince-khan-challenged-the-ssp-shared-the-photo-playing-the-bridge-wrote-there-is-a-disaster-on-my-bread/">गैंगस्टर

प्रिंस खान ने SSP को दी चुनौती, पुल खेलते फोटो किया शेयर, लिखा- मेरी रोटी पर आफत है… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp