Ranchi : जेपीएससी (JPSC) 7वीं-10वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट अब से कुछ देर बाद ही जारी हो सकती है. सूत्रों ने इसका दावा किया है. सूत्रों ने बताया है कि सारी प्रक्रिया सिर्फ 8 माह में पूरी कर ली गई है. और किसी भी वक्त रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. बता दें कि मेंस परीक्षा 28 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 के बीच हुई थी. जेपीएससी मेंस परीक्षा के लिए रांची में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा दो पालियों में ली गई थी. जिसमें कुल 4293 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा विभिन्न संवर्गों के 252 पदों के लिए आयोजित की गई थी. उल्लेखनीय है कि झारखंड गठन के बाद यह पहला मौका है जब जेपीएससी 8 माह के रिकॉर्ड समय रिजल्ट जारी कर रहा है. इससे पहले जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के मेंस का रिजल्ट आने में करीब दो साल का समय लग जाता था. लेकिन इस बार मात्र आठ माह में ही मेंस का रिजल्ट जारी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - नेशनल">https://lagatar.in/why-question-the-credibility-of-acb-in-the-national-games-scam-and-khuntis-mnrega-scam/">नेशनल
गेम्स घोटाला और खूंटी के मनरेगा घोटाले में ACB की विश्वसनीयता पर सवाल क्यों! पीटी में 4885 छात्र सफल हुए थे
पीटी का संशोधित रिजल्ट 17 फरवरी को जारी किया गया था. जिसमें 4885 छात्र सफल घोषित किए गए थे. संशोधित रिजल्ट में 641 नए अभ्यर्थियों का नाम शामिल किया गया था. जबकि इससे पहले जारी पीटी के रिजल्ट में 4244 अभ्यर्थी सफल हुए थे. आयोग ने हाइकोर्ट में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक यह रिजल्ट जारी किया था. इसके साथ ही आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी थी.
इसे भी पढ़ें - छल,">https://lagatar.in/jharkhand-news-the-builder-took-possession-by-showing-deceit-force-and-duryodhana-horse-got-a-police-officer-to-visit-mandar-mani-beach/">छल, बल और दुर्योधन घोड़ा दिखाकर बिल्डर ने लिया कब्जा, एक पुलिस अधिकारी को करवायी मन्दार मनी बीच की सैर
Leave a Comment