Search

CAG Report: 6 जिलों में DMFT की योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन में हुई गड़बड़ी

  • खान निदेशक ने सभी 6 जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजकर मांग रिपोर्ट
  • चतरा, हजारीबाग, धनबाद, रांची, बोकारो और लोहरदगा में हुई गड़बड़ी
Ranchi: प्रधान महालेखाकार 6 जिलों में डीएमएफटी फंड की योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन पर आपत्ति जताई है. यह जिला चतरा, हजारीबाग, धनबाद, रांची, बोकारो और लोहरदगा हैं. प्रधान महालेखाकार ने जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट (DMFT) के कार्यकलाप पर हुए लेखा परीक्षा से संबंधित एक रिपोर्ट दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक DMFT कोष में मिली राशि एवं PMKKKY Guidelines के अनुरूप योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में गड़बड़ी हुई है. इसे भी पढ़ें-ओरमांझी">https://lagatar.in/11-pamphlets-were-filled-for-the-post-of-zilla-parishad-member-from-ormanjhi-and-namkum-blocks/">ओरमांझी

और नामकुम प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए 11 पर्चे भरे गये
इसे लेकर अब खान निदेशक अमित कुमार ने छह जिलों के उपायुक्त सह DMFT निदेशक को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने DMFT के कार्यों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द कार्यालय को देने का निर्देश दिया है, ताकि समेकित प्रतिवेदन तैयार कर प्रधान महालेखाकार को उपलब्ध कराया जा सके.

CAG ने 19 अप्रैल को खान विभाग को भेजा प्रतिवेदन

CAG ने खान विभाग को 19.04.2022 को प्रतिवेदन भेजा है और 2 सप्ताह के अंदर तथ्यों को सत्यापित करके जवाब मांगा है. साथ ही विचार-विमर्श के लिए मई के पहले सप्ताह में दिन सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है. AG ने कहा है कि 2019-20 तक का प्रतिवेदन 22.10.2021 को भेजा गया था, जिस पर सरकार का जवाब अब तक नहीं आया. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-lord-parshuram-birth-anniversary-program-postponed-due-to-the-death-of-neeraj-dubey-founder-member-of-brahmin-yuva-shakti-sangh/">जमशेदपुर:

ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक सदस्य नीरज दुबे के निधन से  भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम स्थगित

जिलों के कलेक्शन और डायरेक्टर ऑफ माइंस के बैंक स्टेटमेंट में 42 करोड़ का फर्क

CAG के मुताबिक जिलों के डीएमएफटी ऑफिसर के फंड कलेक्शन और डायरेक्टर ऑफ माइंस के बैंक स्टेटमेंट में काफी अंतर है. 6 जिलों के DMFT ऑफिसर के मुताबिक, 2015-16 से 2019-20 के बीच 2898.33 करोड़ रुपये कलेक्शन हुए हैं, जबकि डायरेक्टर ऑफ माइंस के मुताबिक कलेक्शन 2940.33 करोड़ है. इसमें 42 करोड़ का अंतर दिख रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp