- खान निदेशक ने सभी 6 जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजकर मांगी रिपोर्ट
- चतरा, हजारीबाग, धनबाद, रांची, बोकारो और लोहरदगा में हुई गड़बड़ी
और नामकुम प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए 11 पर्चे भरे गये इसे लेकर अब खान निदेशक अमित कुमार ने छह जिलों के उपायुक्त सह DMFT निदेशक को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने DMFT के कार्यों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द कार्यालय को देने का निर्देश दिया है, ताकि समेकित प्रतिवेदन तैयार कर प्रधान महालेखाकार को उपलब्ध कराया जा सके.
CAG ने 19 अप्रैल को खान विभाग को भेजा प्रतिवेदन
CAG ने खान विभाग को 19.04.2022 को प्रतिवेदन भेजा है और 2 सप्ताह के अंदर तथ्यों को सत्यापित करके जवाब मांगा है. साथ ही विचार-विमर्श के लिए मई के पहले सप्ताह में दिन सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है. AG ने कहा है कि 2019-20 तक का प्रतिवेदन 22.10.2021 को भेजा गया था, जिस पर सरकार का जवाब अब तक नहीं आया. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-lord-parshuram-birth-anniversary-program-postponed-due-to-the-death-of-neeraj-dubey-founder-member-of-brahmin-yuva-shakti-sangh/">जमशेदपुर:ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक सदस्य नीरज दुबे के निधन से भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम स्थगित

Leave a Comment