Search

झारखंड : मनरेगा में अब 50 फीसदी महिलाओं की भागीदारी होगी सुनिश्चित

Ranchi :   राज्य सरकार ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. ग्रामीण विकास विभाग ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत सभी जिलों में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मनरेगा आयुक्त मृत्यंजय कुमार बरनवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी, दीदी बगिया, तालाब आदि योजनाओं की अधिक से अधिक स्वीकृति महिलाओं के नाम पर हो. इससे महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सकेंगे. क्या है लक्ष्य सरकार का लक्ष्य है कि महिलाओं की भागीदारी को 40 से 50 प्रतिशत तक पहुंचाया जाये. इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें. काम की गुणवत्ता और जनता तक लाभ पहुंचाने पर जोर सरकार ने काम की गुणवत्ता और आम जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर भी जोर दिया है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे काम की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. साथ ही योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करें और सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ सभी को मिले.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp