Search

अब सामान्य भविष्य निधि पर मिलेगा 7.1 फीसदी ब्याज

Ranchi :   झारखंड सरकार ने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ/जनरल प्रोविडेंट फंड) पर मिलने वाले ब्याज दर की घोषणा कर दी है. अब जीपीएफ पर 7.1% की दर से ब्याज मिलेगा. यह दर 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी. भारत सरकार के वित्त विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि इसका लाभ उन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा, जो GPF में पैसे जमा करते हैं. क्या है वित्त विभाग का आदेश वित्त विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि केंद्र सरकार की तरह राज्य में भी जनरल प्रोविडेंट फंड पर 1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक 7.1% की दर से ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दर केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा तय की गयी है, जिसे झारखंड सरकार ने भी मान लिया है. आदेश में कहा गया है कि भविष्य में केंद्र द्वारा जो ब्याज दरें तय होंगी, वे झारखंड में भी वैसे ही लागू होंगी.
Follow us on WhatsApp