Ranchi : झारखंड ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश यादव ने लखनऊ में शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की. उनसे कहा कि देश का ऐसा पहला राज्य झारखंड है, जहां ओबीसी की आबादी लगभग 55-60 फीसदी है, उसके बावजूद ओबीसी को राज्य में महज 14 फीसदी आरक्षण देकर औपचारिकता पूरी की जा रही है, जो कि सरासर संवैधानिक अधिकारों का उलंघन है. इसलिए आप जैसे पिछड़े वर्ग के कद्दावर नेताओं को ओबीसी के खिलाफ हो रहे अपमान और अधिकार छीनने के खिलाफ आगे आना होगा. उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को झारखंड आने का निमंत्रण दिया है. इसे भी पढ़ें- चीफ">https://lagatar.in/the-home-department-expressed-concern-over-the-multi-storey-building-under-construction-next-to-the-chief-ju/">चीफ
जस्टिस आवास के बगल में निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत पर गृह विभाग ने जतायी चिंता [wpse_comments_template]
शिवपाल यादव से मिले झारखंड ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश यादव

Leave a Comment