Search

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की AGM सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय, जनवरी में होंगे झारखंड स्टेट गेम्स

Ranchi : झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की विशेष आम सभा सोमवार को यहां आरके आनंद बाउल्स ग्रीन नामकुम में सम्पन्न हो गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के आनंद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.यह तय किया गया कि झारखंड गेम्स का आयोजन अगले वर्ष जनवरी में किया जाएगा, जिसमें खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा. यह तय किया गया कि झारखंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खेलों को इस गेम्स में जोड़ा जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए श्री आनंद ने बताया कि इससे खेल संघों में प्रतिद्वंदिता बढ़ेगी. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/anger-erupts-in-jamshedpur-over-killing-of-farmers-in-up-candle-march-taken-out-federation-also-demonstrates/">यूपी

में किसानों की हत्या पर जमशेदपुर में फूटा गुस्सा, कैंडल मार्च निकाला, फेडरेशन का भी प्रदर्शन

 रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता 

उन्होंने बताया कि राज्य खेल संघों और जिला ओलंपिक संघों  के लिए इस बात की अनिवार्यता होगी कि वे अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. राज्य खेल संघों को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत और जिला ओलंपिक संघों को ट्रस्ट एक्ट के तहत अपना  रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. इसके लिए उन्हें 6 महीने का समय दिया गया और यह तय किया गया कि इसका पालन नहीं करने वाले खेल संघों को और निष्क्रिय खेल संघों के वोटिंग अधिकार समाप्त कर दिया जाएंगे. इसे भी पढ़ें -विश्व">https://lagatar.in/prabhat-pheri-taken-out-on-world-mental-health-day-awareness-campaign-will-run-till-october-10/">विश्व

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी, 10 अक्टूबर तक चलेगा जागरूकता अभियान

झारखंड की टीम गोवा नेशनल गेम्स में भाग लेगी

यह तय किया गया कि झारखंड की टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ गोवा नेशनल गेम्स में भाग लेगी. यह तय किया गया कि आर के बाउल्स ग्रीन स्थित क्लब हाउस को नयी रूप रेखा दी जाएगी .इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा और इसे रांची के अन्य क्लबों की भांति एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें राज्य एवं जिला ओलंपिक के सदस्यों एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित अन्य इच्छुक व्यक्तियों को भी सदस्यता दी जाएगी और इसके रख रखाव के लिये विशेष व्यवस्था की जाएगी. इसे भी पढ़ें -अमित">https://lagatar.in/raghuvar-amit-shah-informed-organization-functioning-government-state/">अमित

शाह से मिले रघुवर, राज्य में संगठन और सरकार के कामकाज की दी जानकारी

आरके आनंद के द्वारा सम्मानित किया गया

आज आयोजित इस सभा के अवसर पर टोक्यो ओलंपिक में झारखंड के प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ,कोच एवं पदाधिकारियों को भी आर के आनंद के द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान,सलीमा टेटे एवं तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी को सम्मानित किया गया. इसके साथ साथ पारा ओलंपिक में बैडमिंटन टीम के कोच के रूप में नियुक्त झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रभाकर राव , हॉकी इंडिया के डेलीगेट भोलानाथ सिंह एवं इंडियन एथलेटिक्स टीम के मैनेजर डॉ मधुकांत पाठक को भी आर के आनंद के द्वारा सन्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र दुबे ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधुकांत पाठक ने किया. इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/police-camp-bad-shape-rims-campus-not-even-chair-to-sit/">रिम्स

परिसर में बदहाल है पुलिस शिविर, बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं

ये थे उपस्थित 

इस अवसर पर अनिल कुमार जायसवाल,शेखर बोस,एसएम हासमी,भोलानाथ सिंह,एस के पांडे,सुरेश कुमार, सीडी सिंह,हरभजन सिंह,कैप्टेन अमिताभ,चंचल भट्टाचार्य, गुलाम रब्बानी,जी नारायण,आशीष झा,आज़ाद पाठक,दशरथ महतो,राजीव रंजन मिश्र,अर्चित आनंद,बिपिन कुमार सिंह,सिकंदर महतो,अखिलेश प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद,राजीव कुमार वर्मा,अजय नायक,बरुन कुमार,डॉ बी के मिश्रा, संजेश मोहन ठाकुर,कृष्ण कुमार सिंह,फ़िरोज़ खान,खुर्शीद खान,रणवीर सिंह,सरोज यादव,विजय कुमार सिंह, रजनीश कुमार, शैलेन्द्र नाथ दुबे,रविकांत झा,चंद्रदेश्वर दास,शैलेश कुमार,गोविंद झा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp