झारखंड : 2336 में सिर्फ 1732 ASI प्रोन्नति के योग्य
                                        
                                
                                Ranchi :  2336 में सिर्फ 1732 एएसआई, सब इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति के लिए योग्य पाये गये. दरअसल झारखंड पुलिस मुख्यालय में एएसआई से एसआई रैंक में प्रोन्नति के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें 1732 एएसआई प्रोन्नति के योग्य पाये गये. वहीं 512 एएसआई, सब इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति के योग्य नहीं पाये गये. इसके अलावा 79 एएसआई के प्रोन्नति देने के मामले को लंबित और 13 एएसआई का विचारण परिधि से बाहर रखा गया. झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रोन्नति और पदस्थापन से संबंधित आदेश अलग से जारी किया गया है. [wpse_comments_template]
                            
                            
                            
                
                                        
Leave a Comment