Search

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, वैट दर कम करने का किया आग्रह

Ranchi : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को सीएम से मुलाकात की. साथ ही सीएम को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को झारखंड के डीजल की ब्रिकी में आयी गिरावत के बारे में अवगत कराया और पेट्रोल पंप की सरकारी बकाया भुगतान किये जाने का आग्रह किया. प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा स्थित सीएम कार्यालय में मुलाकात की.  जिसमें पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ,ग्रामीण विकाश मंत्री आलमगीर आलम और महागामा की विधायिका दीपिका पांडेय सिंह, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार और एस सी पी डी ए के उपाध्यक्ष कमलेश सिंह  मौजूद रहे.  पढ़ें - वसूली">https://lagatar.in/some-lawyers-are-engaged-in-recovery-read-how-5-crores-demanded-to-manage-pil-old-video-of-sc-justice-also-viral/">वसूली

में लगे हैं कुछ वकील!, पढ़िए कैसे PIL मैनेज करने के लिए मांगे 5 करोड़, जस्टिस का पुराना वीडियो भी वायरल
इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-surrounded-by-modi-government-cwg-womens-team-wins-gold-in-lawn-ball-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।03 अगस्त।।सरयू राय ने क्यों दी धमकी।।अनूप सिंह पर FIR, फंसाने का आरोप।।रिनपास मृत्यु केस: मुश्किल में जयती सिमलई।।कई शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला।।संसद: महुआ माजी ने मोदी सरकार को घेरा।। CWG: लॉन बॉल में महिला टीम ने जीता गोल्ड।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

डीजल पर वैट दर 22 फीसदी से घटा कर 17 फीसदी करने का किया आग्रह

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि डीजल पर वैट दर अन्य पड़ोसी राज्यों से अधिक होने के कारण झारखंड में डीजल की बिक्री में गिरावट आयी है. डीजल पर वैट दर 22 फीसदी से घटा कर 17 फीसदी करने का आग्रह किया हैं. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी मुख्यमंत्री को खासकर झारखंड के बार्डर में स्थित पेट्रोल पंप की समस्याओं को बताया. मंत्री ने आग्रह किया कि इसपर विचार जरूर करें. अध्यक्ष अशोक सिंह ने भी आग्रह किया कि आम जनता एवम व्वसायियों की हित को ध्यान में रख कर सकारात्मक निर्णय लें. जिस पर सीएम ने सकरात्मक निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/another-war-sounded-level-2-alert-in-taiwan-as-soon-as-us-speaker-arrived-china-threatened-targeted-attack/">एक

और जंग की आहट, यूएस स्पीकर के पहुंचते ही ताइवान में Level-2 अलर्ट, चीन ने दी ‘टारगेटेड अटैक’ की धमकी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp